इंदौर में मटन दुकानदार कामरान ने गौतम के सिर पर लोहे के रॉड से कर दिया वार, सिर फटने के बाद हो गई मौत: बंटी भी जख्मी, बुलडोजर एक्शन की माँग

इंदौर में मटन की दुकान चलाने वाले कामरान ने हिन्दू युवक गौतम सोलंकी की हत्या की (चित्र साभार- नई दुनिया)

मध्य प्रदेश के इंदौर में कामरान अकरम खान ने रविवार (28 अप्रैल 2024) को गौतम सोलंकी नाम के एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी है। मटन की दुकान चलाने वाले कामरान ने गौतम की हत्या उसके सिर पर लोहे की रॉड मार कर की। इस हमले में बंटी नाम का एक अन्य युवक घायल हो गया है। प्रशासन ने आरोपित के अवैध दुकान पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस ने कामरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला इंदौर के देपालपुर का है। शनिवार की शाम को अहीरखेड़ी निवासी 21 साल के गौतम मधुसूदन सोलंकी अपने साथी बंटी के साथ बाजार गए थे। मिर्जापुर यशवंत सागर के पास कामरान ने सुपर मटन शॉप नाम से दुकान खोल रखी है। यहाँ किसी बात पर कामरान का गौतम से झगड़ा हो गया। इसी दौरान कामरान ने लोहे की रॉड उठाई और गौतम के सिर पर मार दिया।

गौतम के साथ मौजूद बंटी ने अपने साथी को बचाने की कोशिश की तो कामरान ने रॉड से उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में बंटी भी घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही गौतम के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। परिजनों को देखकर कामरान भाग निकला। इसके बाद गौतम के परिजनों ने एम्बुलेंस मँगाकर दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

दोनों की हालत खराब होने पर उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहाँ गौतम की मौत हो गई। वहीं, बंटी का इलाज चल रहा है। मृतक गौतम सोलंकी टेंट हाउस चलते थे। उनके परिवार के सदस्य हिन्दू संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नाराज हिन्दू संगठनों ने कामरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग के साथ हंगामा शुरू कर दिया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपित कामरान की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी। आखिरकार सोमवार (29 अप्रैल) को पुलिस ने कामरान को गिरफ्तार कर लिया। इधर प्रशासन ने उसकी दुकान की जाँच की तो वह अवैध निकला। इसके बाद उस पर बुलडोजर चला दिया गया। हिंदू संगठनों ने आरोपित के घर पर भी बुलडोजर चलाने की माँग की है।

प्रदर्शनकारियों ने कामरान के घर पर भी बुलडोजर चलाने के लिए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही आरोपित कामरान के लिए फाँसी की सजा की माँग की है। मृतक के परिजनों के आरोप है कि गौतम की हत्या में कामरान अकेले नहीं था, बल्कि उसके साथ 3-4 अन्य लोग भी थे, जो सभी मुस्लिम वर्ग से हैं। उनका कहना है कि अगर तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया