केरल के मदरसे में बुला मौलवी ने नाबालिग से किया रेप, दो माह की गर्भवती: बॉयोलॉजी की टीचर ने मासिक धर्म के बारे में बताया तो हुआ खुलासा

रेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरल में 13 साल की नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आय़ा है। जहाँ मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने बच्ची से रेप किया। लेकिन जब वो गर्भवती हो गई तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तमिलनाडु के रहने वाले आरोपित मदरसा शिक्षक शराफुद्दीन (27) को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची दो महीने की प्रेग्नेंट है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुष्कर्म के घटना की शुरुआत पिछले साल नवंबर 2021 से शुरू हुई थी। जब मदरसे में असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले शराफुद्दीन ने बच्ची को नियमित कक्षा शुरू होने से पहले ही मदरसे में बुलाया औऱ उसके साथ रेप करना शुरू कर दिया। इस मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अर्नाकुलम ग्रामीण की पुलिस ने शराफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि शराफुद्दीन करीब सात साल पहले वजाकुलम स्थित मदरसे में सहायक के तौर पर आया था। वो पट्टीमट्टम इलाके में किराए के कमरे में रहता है। उसे मलयालम भाषा का ज्ञान है। रेप के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उसने बताया कि अभी तक उसका निकाह नहीं हुआ है। बहरहाल आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया है।

बॉयोलॉजी की क्लास से खुली अपराध की पोल

नाबालिग को हवश का शिकार बनाए जाने की घटना का खुलासा बीते सोमवार (28 फरवरी, 2022) को उस वक्त हुआ, जब बच्ची के स्कूल में उसकी एक शिक्षिका ने बॉयोलॉजी की क्लास ली। टीचर लड़कियों के मासिक धर्म पर बात कर रही थीं। उस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कोई लड़की गर्भवती हो जाए तो उसे मासिक धर्म आना बंद हो जाता है। इसके बाद पीड़िता को शक हुआ, तो उसने अपनी दोस्त को इसके बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता की दोस्त ने इसकी जानकारी एक अन्य शिक्षक को दी और उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी।

इसके बाद जब स्कूल प्रशासन ने पीड़िता की काउंसलिंग कराई तो उसने सारी कहानी बयाँ की। पीड़िता ने बताया कि मदरसे के मौलवी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जहाँ बच्ची की जाँच में खुलासा हुआ कि वो दो महीने की गर्भवती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हालाँकि, पुलिस का कहना है कि बच्ची के बयान काफी विरोधाभाषी हैं, इसलिए अब उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया