अतीक अहमद के तीनों हत्यारों पर पहले से कई केस: किसी पर कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोप तो किसी पर 17 FIR: परिजनों ने कहा – हमारा इनसे कोई रिश्ता नहीं

जानिए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों के बारे में

प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद तीनों शूटरों के परिवार वालों के बयान सामने आ गए हैं। बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी के घर वालों ने काफी पहले से ही उनसे नाता तोड़ लेने की बात कही है। उन्होंने लवलेश को नशेड़ी बताया है। दूसरे शूटर हमीरपुर के सनी सिंह के परिजनों ने भी उनसे कोई रिश्ता न होने की जानकारी दी है। तीसरे शूटर अरुण के घर वालों ने भी मामले में किसी जानकारी होने से इनकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांदा जिले के लवलेश तिवारी के पिता ने अपने बेटे को नशे का आदी बताया है। उन्होंने कहा कि एक लम्बे समय से उनका अपने बेटे से कोई वास्ता नहीं है। लवलेश पर एक लड़की को थप्पड़ मारने का भी केस चल रहा है। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने पुलिस की जाँच में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। लवलेश की माँ ने अपने बेटे को बजरंग बली का भक्त और दूसरों का मददगार बताया है। भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मीडिया से लवलेश के पिता को बेवजह तंग न करने की अपील की है।

दूसरा शूटर अरुण मौर्य मूल रूप से कासगंज के बघेला पुख्ता का का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पूर्व में उस पर एक GRP कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोप है। अरुण के घर में एक बूढ़ी माँ है जिसे घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता। घर के रूप में महज एक झोपडी है जिस पर छत भी नहीं है। फ़िलहाल पुलिस अरुण से पूछताछ कर रही है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या केस में तीसरे शूटर का नाम सनी सिंह है। सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिस पर पहले से ही 17 केस दर्ज हैं। वह हमीरपुर जिले के कुरारा का रहने वाला है। सनी का नोएडा क्षेत्र के बड़े माफिया सुंदर भाटी से भी पुराना रिश्ता बताया जा रहा है। सनी के भाई और पिता की मौत हो चुकी है और माँ मायके में रहती है। सनी अपराध की दुनिया में 10 साल से एक्टिव बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस उसके बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है।

सनी सिंह की क्राइम हिस्ट्री:

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया