‘PM मोदी की तस्वीर हटाओ’: किराएदार ने बताया – धमकी दे रहे मकान मालिक शरीफ, याकूब और सुल्तान, माँ को आया हार्ट अटैक

इंदौर में युसूफ (बाएँ, फोटो साभार: आज तक) का आरोप - पीएम मोदी की तस्वीर लगाने पर मकान मालिक ने दी धमकी

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर एक मामला सामने आया है। एक किराएदार ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की तस्वीर लगाने पर उसका मकान मालिक उसे धमकी दे रहा है और लगातार वो तस्वीर हटाने के लिए उससे कह रहा है। उसने बताया कि मकान मालिक ने उसे दो विकल्प दिए हैं – या तो प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाए, या फिर घर खाली करे। पीड़ित का नाम युसूफ है। ये मामला इंदौर का है।

उसने बताया कि मकान मालिक की धमकी के कारण उसकी अम्मी को हार्ट अटैक आ गया है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस कमिश्नर की साप्ताहिक जन-सुनवाई में मंगलवार (29 मार्च, 2022) को ये मामला सामने आया। दोपहर में युसूफ नाम का व्यक्ति अपनी अर्जी लेकर पहुँचा। वो वहाँ की पीर गली में किराए पर रहता है। मोहम्मद युसूफ खान ने कहा कि वो शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी के मकान में रहता है।

वो कई वर्षों से वहाँ रहता आ रहा है। तीनों भाइयों ने उसे पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की धमकी दी है, न करने पर सामान फेंकने की धमकी भी दी। युसूफ खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित बताते हैं। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के आर्टिकल पढ़ते रहते हैं और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस भी उन्हें परेशान कर रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों ने जाँच का आदेश दिया है।

मोहम्मद युसूफ खान का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से उनका परिवार यहीं पर रहता आ रहा है। उनके साथ उनके अब्बू-अम्मी और दो बच्चे भी हैं। ये लोग रेडीमेड के व्यापार में हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिनों से मकान मालिक उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनका RSS से जुड़ा होना मकान मालिक को पसंद नहीं। एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक ने इसे ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ के खिलाफ बताते हुए कहा कि जाँच के बाद उचित कार्यवाही होगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया