‘4 हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण कराओ वरना जान से मार देंगे’: शौहर के ‘लव जिहाद कैंपेन’ की बीवी ने खोली पोल

मौलवी शौहर न्यूड वीडियो बनाता है - बेबस बीवी की आप बीती (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने इंदिरा नगर थाने में पति सैयद हसनैन अशरफ और सास शादिया के खिलाफ लव जिहाद कैंपेन चलाने का केस दर्ज कराया है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका शौहर और सास गैर मुस्लिम महिलाओं को अपने जाल में फँसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। उसने बताया कि हसनैन बेंगलुरु में एक दरगाह का सज्जादानशीन (दरगाह का बड़ा फकीर) है। उसको धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग हो रही है। इस काम में उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं।

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक, महिला ने बताया है कि शौहर ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। हसनैन ने उससे कहा है कि चार हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण करवाओ। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसके लंदन में रहने वाले भाई समेत पूरे परिवार को खत्म कर देगा। जब महिला ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो उसके शौहर ने उसे पीट-पीटकर घर से निकाल दिया।

हिंदू महिलाओं को फँसाता है

इंस्पेक्टर ने बताया कि खुरमनगर की रहने वाले पीड़ित महिला उम्मे कुलसूम ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु में रहने वाला उसका पति हिंदू महिलाओं को अपने जाल में फँसाता है। फिर उन्हें शादी का झाँसा देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता है। दरगाह पर हर धर्म के लोग आते हैं, जिसका फायदा उठाकर वह लोगों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन करवाता है।

गर्भवती थी तो ऋचा से कर ली निकाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने आपबीती सुनते हुए पुलिस से कहा कि 2019 में उसका निकाह अशरफ से हुआ था। निकाह के कुछ दिनों बाद ही वह उसके साथ मारपीट करने लगा था। उसका पति और सास शादिया हर दिन उस पर दबाव बनाते थे कि वह हिंदू महिलाओं को अपनी दोस्त बनाए और उन दोनों से मिलवाए। जब महिला इसका विरोध करती तो पति उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। महिला ने आगे कहा, “जब मैं गर्भवती थी, तब उसने ऋचा पाहवा नाम की लड़की से निकाह कर लिया था और उसका नाम बदलकर मदिहा रख दिया था।”

मुझे गर्भपात कराने को कहा

पीड़िता के अनुसार, जब पति और सास का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उससे दहेज की माँग शुरू कर दी। वह कहती है, “गर्भवती होने पर मेरा भ्रूण परीक्षण कराया गया। जैसे ही उन्हें पता चला मेरे गर्भ में बेटी है, उन्होंने मुझे गर्भपात कराने को कहा। साथ ही यह भी बोला कि अगर तू गर्भपात नहीं कराएगी तो उसके पालन-पोषण के लिए 25 लाख रुपए अपने मायके से ला। इस पर लंदन में नौकरी करने वाले मेरे भाई ने 7.50 लाख रुपए भेज कर मेरी बेटी की जान बचाई।”

बता दें कि इस मामले में इंदिरा नगर थाना पुलिस ने धर्म संपरिवर्तन अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने यूपी एटीएस को भी सूचित कर दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया