मध्य प्रदेश: SP दफ्तर के सामने युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

सुनवाई न होने पर व्यक्ति ने खुद को किया आग के हवाले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक ने कल (जुलाई 8, 2019) एसपी दफ्तर के बाहर खुद को आग के हवाले कर मारने की कोशिश की। व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय कन्हैयालाल अग्रवाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उसे उसका पड़ोसी अमन दुबे लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फँसाने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था। इस संबंध में उसने (कन्हैया) पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस उसकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी।

https://twitter.com/IBC24News/status/1148196667495030785?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में 25 वर्षीय कन्हैया ने सोमवार की दोपहर परेशान होकर एसपी कार्यालय के बाहर लगे एक पेड़ के नीचे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग से झुलस रहे युवक को कार्यालय के पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर बचाया और जिला अस्पताल पहुँचाया। यहाँ सीएसपी और सिविल लाइन टीआई ने न्यायिक बयान दर्ज किए।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया 90 प्रतिशत जल चुका है, उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। इलाके के एसपी शुक्ला ने मामले में बताया है कि सराणी निवासी दुबे (35 वर्ष) पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

कन्हैया के पिता ने मीडिया से बातचीत की। उनके मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पड़ोसी दुबे परिवार की एक बाइक चोरी हो गई थी, जिसका संदेह उनके पड़ोसियों को कन्हैया पर था। इसी के चलते कन्हैया का पड़ोसी अमन उसकी 4 दिन से तलाश भी कर रहा था।

कन्हैया के परिवार को इसका पता चलते ही वे सभी मारपीट के डर से अपने घर का ताला लगाकर रिश्तेदार के घर छुपे थे। लेकिन सोमवार को कन्हैया, अमन से बचने के लिए एसपी तिलक सिंह के पास शिकायत दर्ज कराने पहुँचा। जहाँ मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे एसपी से मिलवाने की बजाय 4 बजे के बाद आने की बात की कही। कुछ समय कन्हैया वहीं खड़ा रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया