‘इस्लाम अपनाने पर ₹1 लाख, 50 गज का मकान’: ‘मोहम्मद अली’ ने दिया लालच, कलीम सिद्दीकी के करीबी ATS की रडार पर

मौलाना कलीम सिद्दीकी के साथी यूपी ATS की रडार पर (फाइल फोटो)

मौलाना कलीम सिद्दीकी के कई साथी उत्तर प्रदेश ATS की रडार पर हैं। उधर बुलंदशहर में लालच देकर इस्लामी धर्मांतरण कराने का एक पोस्ट वायरल हुआ है। यूपी ATS (आतंक निरोधी दस्ता) ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के साथ ही उसके संपर्कों को खँगालना शुरू कर दिया है। दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर में इसके लिए खास तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। उसके खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है।

इससे पता चलेगा कि धर्मांतरण गिरोह के सरगनाओं में से एक मौलाना कलीम सिद्दीकी के तार कहाँ तक फैले हुए हैं। आशंका है कि उसका भी नेटवर्क मोहम्मद उमर गौतम की तरह फैला हुआ और मजबूत हो सकता है, जो पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है और जिसकी निशानदेही पर कलीम सिद्दीकी धरा गया। उससे जुड़े संपर्कों की धर-पकड़ होगी और उनसे भी पूछताछ की जाएगी, ताकि गिरोह की तह तक जाया जा सके।

वहीं यूपी ATS उधर अवैध फंडिंग को लेकर भी मौलाना कलीम सिद्दीकी से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार (24 सितंबर, 2021) को उसे जेल से ATS मुख्यालय भी ले जाया गया। वहीं पर उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ जुटाने के लिए पूछताछ चल रही है। अन्य माध्यमों से भी सूचनाएँ इकट्ठी की जा रही हैं। इस मामले में एएसपी के निगरानी में गठित टीम को पूछताछ के साथ-साथ उमर गौतम और मौलाना के रिश्तों को लेकर भी जाँच करने के लिए भी लगाया गया है।

https://twitter.com/agrawalshree1/status/1441827807424778241?ref_src=twsrc%5Etfw

उधर उसके एक अन्य करीबी मुजफ्फरनगर के खतौली से कलीम के करीबी हाफिज इदरीश को पुलिस दो दिन पहले ही हिरासत में ले चुकी है। इसके बाद मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के शिक्षक, स्टाफ और छात्र के अलावा फुलत गाँव में रहने वाले कलीम के परिवार वाले अंडरग्राउंड हो गए हैं। इदरीश को खतौली से दबोचा गया। मौलाना सारिक के घर हुए एक कार्यक्रम को लेकर पुलिस सूचनाएँ खँगाल रही है।

इधर बुलंदशहर में इस्लामी धर्मांतरण के लिए लालच देने वाला फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ, जिसके बाद साइबर सेल के कान खड़े हो गए। शनिवार (25 सितंबर, 2021) को एक मोहम्मद अली नामक व्यक्ति ने ये पोस्ट शेयर किया। इसमें उसने धर्म-परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने पर लोगों को एक लाख रुपए के साथ-साथ 50 गज का एक मकान देने का वादा किया है। SSP ने रिपोर्ट दर्ज करा जाँच शुरू कर दी है। आईडी फर्जी पाई गई है।

हाल ही में कलीम सिद्दीकी मामले में नितिन पंत नामक व्यक्ति ने कुछ खुलासे किए थे, जो धर्मांतरण केस में गिरफ्तार कलीम सिद्दीकी के लालच का शिकार हुआ था। कलीम ने नौकरी, शादी और पैसे का लालच देकर नितिन को अली हसन बना दिया था। इस दौरान उसे राजस्थान और फिर मुजफ्फरनगर के मदरसे में रखा गया। नितिन ने बताया कि उसे कलीम सिद्दीकी हिंदू लड़कियों को वश में करने के लिए कहता था। हिंदू लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने को कहता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया