गुजरात में जहाँ निर्दोष राम भक्तों पर हुआ था पथराव, वहाँ चला बुलडोजर: कड़ी सुरक्षा के बीच महेसाणा के हटड़िया बाजार इलाके से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

खेरालू में चला बुलडोजर (फोटो साभार : ABP News)

गुजरात के मेहसाणा जिले में बुलडोजर एक्शन की खबर है। मेहसाणा के खेरालू स्थित हटड़िया बाजार इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की गई है। यह वही इलाका है जहाँ पिछले 21 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की शोभा यात्रा पर पथराव किया गया था।

प्रशासन ने यह ऑपरेशन खेरालू के हटड़िया बाजार और जकातनाका के पास चलाया है। ये वही इलाके हैं, जहाँ मुस्लिम भीड़ ने भगवान राम की यात्रा पर पथराव किया था। हटड़िया में पंचमुखी हनुमान मंदिर से बेलीम वाडा तक कुल 30-35 कच्चे अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने उनके मालिकों को नोटिस जारी किया था और उन्हें उन जगहों के स्वामित्व का सबूत पेश करने या फिर खुद ही उस अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद वो अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो फिर प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर आखिरकार सोमवार (फरवरी 5, 2024) को सिटी सर्वे डिपार्टमेंट ने सर्वे शुरू किया। इस सर्वे कार्य के बाद प्रशासन ने आखिरकार बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया और अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर पूरे बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान नगर पालिका के उच्चाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

22 जनवरी को राम यात्रा पर हुआ था पथराव

बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से एक दिन पहले 22 जनवरी को मेहसाणा के खेरालु में हिंदू संगठनों द्वारा एक यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा जब शहर के मुस्लिम इलाके में स्थित मस्जिद के पास पहुँची तो अचानक उस पर पथराव शुरू हो गया था। यात्रा पर पथराव की घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें यात्रा में शामिल भारी भीड़ पर एक इमारत की छत से लोग पत्थर फेंकते नजर आ रहे थे। इस पथराव के बाद अफरातफरी मच गई थी।

पथराव के साथ ही हुआ था तलवारों से हमला

इस मामले में पुलिस ने नामजोग गैंग के साथ ही 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने एकजुट होकर खेरालू के लिए निकलने वाली भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा पर पथराव करने की साजिश रची थी। इसके लिए बेलिम ​​वासन के घरों की छत पर पत्थर इकट्ठे किए गए थे। इसके साथ ही तलवारों से लैस हमलवरों ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला भी किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया