पेट्रोल पंप, बकरी फर्म, धर्म काँटा, गोदाम-दुकान… हिजाबी स्कूल मालिक के कई धंधे, दस्तावेजों की हो रही जाँच: दमोह के शिक्षा अधिकारी हटाए गए

दमोह धर्मांतरण: आरोपित के घर छापेमारी (साभार: नई दुनिया)

मध्य प्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल में हिन्दू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने और नमाज-दुआ पढ़वाने के मामले में राज्य सकार की कार्रवाई जारी है। स्कूल की मान्यता रद्द करने के बाद अब इसके संचालक इदरीश खान के धर्म काँटा, हार्डवेयर दुकान और वेयरहाउस को सील कर दिया गया है।

इदरीश खान के अलग-अलग ठिकानों पर मध्य प्रदेश शासन के 5 अलग-अलग विभागों ने शुक्रवार (9 जून 2023) को रेड डाली। इस दौरान दस्तावेज खंगाले गए और जमीनों की माप की गई। वहीं, इस मामले में दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एसके मिश्रा पर भी कार्रवाई की गई है। उन्हें पद से हटा दिया गया है।

पाँच सरकारी विभागों ने इदरीश खान के दाल मिल ‘गंगा जमना पल्स’ में कृषि मंडी, वन विभाग, नाप-तौल विभाग, खनन विभाग और जीएसटी विभागों ने छानबीन की। इन विभागों के लगभग 24 अधिकारी फुटेरा मोहल्ला स्थित मिल पर पर पहुँचे। GST विभाग ने खरीद-बिक्री के दस्तावेजों को जाँच की।

GST अधिकारियों का कहना है कि पल्स मिल के दस्तावेजों की जाँच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि टैक्स जमा किया है या नहीं, टर्नओवर दिखा रहे हैं कि नहीं? मंडी में जो जानकारी दी जा रही है, वह विभाग को भी दी जा रही है कि नहीं? बताया जा रहा है कि यहाँ से दालें सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में भेजी जाती हैं।

वहीं, धरमपुरा नाके पर बने इदरीश के गंगा जमुना हार्डवेयर पर भी GST विभाग की टीम ने छापामारी की। जाँच के बाद हार्डवेयर दुकान को सील कर दिया गया। वहीं, जिस वेयरहाउस में तेंदू पत्ता रखा जाता था, उस गोदाम में अनियमितता मिलने पर वन विभाग की टीम ने सील कर दिया है।

घंटाघर के पास गाँधी चौक पर स्थित गंगा जमना शोरूम पर भी जीएसटी विभाग ने छापामारी की। यहाँ पर भी दस्तावेजों की छानबीन की गई। इदरीश के इस शोरूम में सिर्फ ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री होती है।

नाप-तौल विभाग की जाँच टीम इदरीश के दमोह-जबलपुर रोड पर मारूताल चौराहे पर स्थित गंगा जमना धर्म काँटा पर पहुँची। पुलिस की मौजूदगी में विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को खँगाला और उसके बाद धर्म काँटा को सील कर दिया है। यहाँ पर खनन विभाग ने भी जाँच की।

खनन विभाग इदरीश खान के पेट्रोल पंप पर भी जाँच करने के लिए पहुँची। यह पेट्रोल पंप हाल ही में बना है। हालाँकि, इसका अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। यह पेट्रोल पंप दमोह-हटा मार्ग पर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर मानपुरा गाँव के पास बना है। पेट्रोल पंप के पीछे बहुत बड़ा बकरी फॉर्म है। इसकी भी जाँच की गई।

माइनिंग विभाग ने भी इदरीश और उसके परिवार की जमीनों की जाँच शुरू की है। दमोह-कटनी बायपास रोड पर पीएम आवास योजना के मकानों के सामने इदरीश के परिवार की काफी जमीन है, जिसकी नापी की गई। जमीनों की जाँच के लिए खनन विभाग के अधिकारी जबलपुर और भोपाल से आए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया