देवर ज़ुबैर ने बनाया हवस का शिकार, फिर शौहर साबिर बोलने लगा ‘भाभी’: रमजान में महिला की हत्या की कोशिश, वीडियो भी आया सामने

साबिर ने की बीबी को मारने की कोशिश (फोटो साभार : वायरल वीडियो, आजतक से स्क्रीनशॉट साभार)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम महिला के साथ घिनौनी वारदात के बाद उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित कोई और नहीं, बल्कि मुस्लिम महिला का शौहर और उसका देवर ही है। इस वारदात को इस्लामी दुनिया में पाक कहे जाने वाले महीने रमजान में अंजाम दिया गया। महिला की हत्या की कोशिश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बताया जा रहा है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना पुलिस स्टेशन इलाके का है। जहाँ आरोपित देवर जुबैर खान (बदला हुआ नाम) ने रमजान के महीने में 2 अप्रैल को अपनी भाभी को अकेला देखकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। उस समय महिला का शौहर घर पर नहीं था। महिला ने अपने शौहर साबिर खान (बदला हुआ नाम) से अगले दिन देवर जुबैर की करतूत बताई, तो शौहर साबिर ने उसे अपनी बीवी मानने से ही इनकार कर दिया।

शौहर साबिर का कहना था कि अब वो जुबैर की बीवी हो चुकी है, क्योंकि जुबैर ने उसके साथ संबंध बनाए हैं। पीड़ित महिला ने जब इस बात का विरोध किया, तो दोनों भाईयों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शौहर साबिर ने महिला का गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की, और इस दौरान देवर जुबैर खान वीडियो बनाता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया है कि रमजान के दौरान 2 अप्रैल को उसके देवर ने रेप किया। उस समय शौहर बाहर गया हुआ था। महिला ने कहा कि जब उसने इस वारदात के बारे में अपने शौहर से बताया तो उसने साफ कह दिया कि वो अब उसकी बीवी नहीं है, बल्कि भाभी बन गई है। यही नहीं, दोनों अगले ही दिन यानी 3 अप्रैल 2024 को उसके कमरे में आए और गले में चुन्नी डालकर उसे मारने की कोशिश की। इस दौरान देवर ने वीडियो बनाया।

बताया जा रहा है कि महिला ने खुद ही अपनी हत्या की कोशिश का वीडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था। महिला मुजफ्फरनगर के खातौली थाना इलाके की रहने वाली है। उसने खातौली थाने में ही पुलिस को अपनी शिकायत देकर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है। खातौली थाना के इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया