घर में घुस कर सैयद ने सास और बीवी पर की फायरिंग, फिर साले को फँसाने के लिए खुद को ही मार ली गोली: पहले भी किया जा चुका है शहर बदर

पैसे के विवाद में सैयद ने सास और बीबी पर चलाई गोली (फोटो साभार: mid-day)

मुंबई में मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को पैसे को लेकर हुए विवाद में गोलियाँ चलाने की खबर सामने आई है। घटना मुंबई के धारावी इलाके की है। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान खोयमुद्दीन सैयद के रूप में हुई है और उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, खोयमुद्दीन मंगलवार सुबह करीब सात बजे सैयद पीएमजीपी कॉलोनी स्थित अपनी सास के घर में घुस गया। यहाँ उसकी 30 वर्षीय बीवी नाजनीन रह रही है। पुलिस ने बताया कि सैयद ने अपनी बीबी को 40,000 रुपए दिए था। कुछ समय पहले शौहर-बीवी के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद नाजनीन ने सैयद से कहा था कि वह उसके पैसे वापस कर देगी। सैयद वही पैसे लेने वहाँ पर आया था।

इसी दौरान दोनों के बीच तेज बहस हो गई। जिसके बाद सैयद गुस्से में अपनी सास के घर से बाहर निकल गया। उसकी सास का घर चौथी मंजिल पर था। वह वहाँ से उतर कर जब तक सड़क पर पहुँचा तब तक उसकी बीवी और सास उसे बुरा-भला कहती रही। इससे बौखलाए सैयद ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और उनकी तरफ फायरिंग कर दी। हालाँकि, पुलिस अधिकारी का कहना है कि गोली किसी को भी नहीं लगी। 

इधर सैयद की सास ने इस बारे में पुलिस को सूचना उधर दी, उसने अपने आप को पीड़ित साबित करने के लिए खुद से अपनी बाएँ हाथ पर गोली मार ली। इसके कुछ देर बाद सैयद ने भी पुलिस हेल्पलाइन 100 पर डायल किया और दावा किया कि उसके साले पप्पू उर्फ ​​शोएब शेख ने उसे गोली मार दी, जिसमें उसका बायाँ हाथ घायल हो गया।

धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय कंदलगाँवकर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, “हमें संदेह है कि सैयद के बाएँ हाथ में जो गोली लगी है, वह उसके खुद के द्वारा मारी गई है। हालाँकि, डॉक्टरों ने उसे एक दिन के लिए सायन अस्पताल में निगरानी में रखा है।” अधिकारी ने कहा, “कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद, हमने सैयद पर उसकी सास की शिकायत पर हत्या के प्रयास के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।”

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि सैयद को 10 फरवरी, 2021 को दो साल के लिए शहर की सीमा से बाहर कर दिया गया था। तब से वह कर्जत में रह रहा था। उस पर मारपीट और लूट समेत 10 मामले दर्ज हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया