इतने वार किए कि आँतें निकल आईं बाहर, बेसुध कर काट लिया गर्दन… मोहम्मद सैयद ने ‘पुराने दोस्त’ प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला, 14 इंच फाल वाले चाकू से हत्या

हैदराबाद में मुस्लिम दोस्त ने धोखे से अपने हिन्दू साथी की गर्दन चाकू से काट कर हत्या की (चित्र साभार- X/@sunita747)

हैदराबाद में एक 20 वर्षीय युवक प्रणीत तेजा की गला काट कर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके साथी मोहम्मद सैयद समीर पर लगा है। समीर को प्रणीत और अपनी बहन के बीच अवैध संबंधों का शक था। इस बात पर दोनों में झगड़ा भी हो चुका था। प्रणीत की हत्या समीर ने धोखा दे कर सॉरी कहने के बहाने बुला कर की है। पुलिस ने आरोपित सैयद समीर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार (24 मार्च 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना हैदराबाद के थाना क्षेत्र बालानगर की है। यहाँ के रहने वाले प्रणीत तेजा और मोहम्मद सैयद समीर अच्छे दोस्त माने जाते थे। बताया जा रहा है कि दोनों को नशे की लत थी। सैयद समीर को शक था कि उसकी बहन के तेजा के साथ अवैध संबंध हैं। इस बात को ले कर वो शनिवार (24 मार्च, 2024) को प्रणीत के घर गया था। यहाँ दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इसी नोकझोंक में प्रणीत ने सैयद समीर को माँ की गाली दे दी थी। इसी के बाद सैयद ने प्रणीत को खत्म करने का प्लान बना डाला।

बताया जा रहा है कि अगले दिन रविवार को सैयद समीर फिर से प्रणीत तेजा से मिला। उसने प्रणीत से सॉरी कहा और घूमने-टहलने के बहाने अपने साथ ले गया। दोनों एक बस में गए जो सुनसान जगह पर पार्किंग में खड़ी थी। यहाँ दोनों ने गाँजा पिया। जब प्रणीत को नशा हो गया तब सैयद समीर ने अपने साथ लाया तेज धार वाला चाकू निकाल लिया। चाकू का फाल लगभग 14 इंच लम्बा बताया जा रहा है। उसने प्रणीत के पेट में कई वार किए। इन हमलों से नशे में बेसुध प्रणीत की आँतें भी निकल कर बाहर आ गईं।

बाद में सैयद समीर ने प्रणीत की गर्दन को काट डाला और लाश को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। थोड़े समय बाद जब बस का ड्राइवर अंदर गया तो उसने खून-खराबा के साथ प्रणीत की लाश देखी। फ़ौरन ही पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। जाँच में मोहम्मद सैयद समीर का नाम आया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर के हत्या सहित अन्य धाराओं में जेल भेज दिया है। मामले की जाँच और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया