मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से हिन्दू पलायन को मजबूर, बेच रहे घर: बताया- महाजनी टोला में घरों पर मुस्लिम करते हैं पत्थरबाजी

शिकायतकर्ता इमरत प्रजापति ने कहा कि पत्थरबाजी के कारण कई हिन्दू यहाँ से पलायन कर चुके हैं (पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराई गई)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) के मुस्लिम बहुल मोहल्ले ‘महाजनी टोला’ में हिन्दुओं पर पत्थरबाजी (Stone Pelting) करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित का कहना है कि इलाके में हिन्दुओं की संख्या बहुत ही कम है। इसका फायदा उठाकर कट्टरपंथी मुस्लिम लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। ताकि हिन्दू उस जगह को छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो जाएँ।

मामला नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसी के अंतर्गत महाजनी टोला आता है। यहीं पर नया बाजार में रहने वाले दलित हिन्दू इमरत प्रजापति ने पुलिस में शिकायत की है कि सोमवार (14 जून) की रात को को अपने घर में सो रहे थे। कि अचानक से पत्थरबाजी शुरू हो गई। नींद खुलते ही जब आँगन में जाकर देखा तो वहाँ पर पत्थर पड़े थे। घर के खपड़े टूट गए थे। इमरत का कहना है कि उसने कुछ लोगों को बुलाकर उन्हें ये दिखाया और पुलिस को फोन किया। थाने से दो सिपाही आए, जब देख के चले गए तो अचानक फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराया गया शिकायती पत्र

इमरत का आरोप है कि इलाके में मुस्लिम कट्टरपंथी आए दिन ऐसा करते हैं। इसी कारण से इससे पहले भी कई हिन्दू परिवार मजबूरन पलायन कर गए हैं। पीड़ित ने इलाके में गश्त कराने की माँग प्रशासन से की है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़ित इमरत प्रजापति ने कहा, “रात में मेरे घर पर पत्थरबाजी हुई थी। लेकिन, अँधेरा होने के कारण किसी को देख नहीं पाया। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, आँगन में ही खेलते रहते हैं और पत्थर कभी भी उन्हें लग सकता है। यहाँ पर हिन्दू केवल 4-5 घर ही हैं। डेढ़ साल पहले भी पत्थरबाजी की थी। लेकिन शिकायत की थी, तो पत्थरबाजी बंद हो गई थी। अब तक यहाँ से 2-3 हिन्दू परिवार अपना घर बेचकर चले गए हैं। हम सब लोग यहाँ डर में जी रहे हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया