वेस्टर्न कपड़े पहनो, शराब पियो… रुकैया खातून को शौहर अमीरुद्दीन ही कर रहा था टॉर्चर, देवर ताहिर को भी पुलिस ने पकड़ा: बताया- इनकार करने पर करते थे पिटाई

पुलिस की गिरफ्त में अमीरुद्दीन और ताहिर हुसैन (फोटो साभार: जागरण)

बिहार के दरभंगा में रहने वाली रुतैया खातून नामक महिला ने अपने शौहर और देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसका शौहर अमीरुद्दीन उसे वेस्टर्न कपड़े पहनने और शराब पीने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर देवर ताहिर हुसैन के साथ मिलकर मारपीट करता था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुतैया खातून अपने शौहर और देवर के साथ दिल्ली के टैंकनगर इलाके में रहती थी। जहाँ उसका शौहर और देवर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह मोहम्मद अमीरुद्दीन के साथ हुआ था। निकाह होने के कुछ दिन बाद से ही अमीरुद्दीन उस पर वेस्टर्न कपड़े पहनने और शराब पीने का दवाब बनाता था।

पीड़िता का आरोप है कि घर में आने जाने वाले लोगों के सामने भी वह वेस्टर्न कपड़े पहनने के लिए कहता था। शौहर की इन हरकतों का रुतैया विरोध भी करती थी। लेकिन विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था। बाद में परेशान होकर उसने इसकी शिकायत अपने अम्मी और अब्बू से भी की थी।

रुतैया ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2020 में शौहर अमीरुद्दीन ने अपने चार भाइयों, बहन और माँ के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। मामला बढ़ने पर मोहल्ले वालों ने उसे बचा लिया था। लेकिन फिर बाद में अमीरुद्दीन ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता वहाँ से दरभंगा स्थित अपने मायके आ गई थी। यहाँ उसने आरोपितों के खिलाफ महिला थाने में FIR कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद परिजनों ने एसएसपी अवकाश कुमार से मिलकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। इसके बाद अब दरभंगा पुलिस ने अमीरुद्दीन और उसके भाई ताहिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया। ताहिर हुसैन इंटरनेशनल टैटू आर्टिस्ट है। ताहिर के इंस्टाग्राम पर 1.74 लाख फॉलोअर्स भी हैं। पीड़िता रुतैया खातून के चाचा मोहम्मद इजहार आलम का कहना है कि रुतैया और अमीरुद्दीन की शादी 2015 में हुई थी। निकाह के दौरान उन्होंने 25 लाख रुपए कैश, 25 तोला सोना तथा एक कार व अन्य उपयोगी और कीमती सामान उपहार में दिए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया