UP में भाई को दी किडनी, शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर दे दिया तीन तलाक, कहा- बदले में ₹40 लाख माँगो, इनकार करने पर भड़का

भाई को किडनी देने पर तरन्नुम को शौहर ने दिया तीन तलाक (फोटो साभार: न्यूज 18)

उत्तर प्रदेश की तरन्नुम को उसके शौहर मोहम्मद रशीद ने फोन पर सऊदी अरब से तीन तलाक दे दिया। वजह- तरन्नुम ने अपने बीमार भाई को अपनी एक किडनी दे दी। इसकी जानकारी होने पर रशीद ने बदले में 40 लाख रुपए माँगने को कहा। इनकार किए जाने पर तीन तलाक दे दिया।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के बैरियाही की रहने वाली तरन्नुम ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के मुताबिक मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टों के अनुसार धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गाँव की रहने वाली तरन्नुम का निकाह 20 साल पहले पड़ोसी गाँव जैतापुर के रहने वाले मोहम्मद रशीद से हुआ था। रशीद सऊदी अरब में काम करता है। तरन्नुम को बच्चा नहीं होने पर वह दूसरा निकाह भी कर चुका है।

तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर की किडनी में खराबी थी। बीते दिनों शाकिर की तबियत बहुत बिगड़ गई। तरन्नुम ने भाई की जान बचाने के लिए उसे किडनी देने के बार में शौहर को बताया। शौहर की रजामंदी और सभी तरह की कानूनी तथा मेडिकल प्रक्रिया पूरी कर उसने पाँच महीने पहले अपने भाई को एक किडनी दे दी।

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब तरन्नुम ससुराल लौटी तो शौहर ने उसे किडनी के बदले भाई से 40 लाख रुपए माँगने को कहा। इनकार किए जाने पर वह नाराज हो गया। उसने व्हाट्सऐप पर ही तरन्नुम को 30 अगस्त 2023 को ट्रिपल तलाक दे दिया।

इसके बाद भी तरन्नुम ससुराल में ही रही। लेकिन कुछ दिन बाद उसे ससुराल से भगा दिया गया। इसके बाद वह अपने मायके आई और धानेपुर थाने में केस दर्ज करवाया। गौरतलब है कि 2019 में केंद्र सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित किया था। इसके अनुसार किसी भी तरीके से मुस्लिम व्यक्ति अपनी बीवी एक बार में तीन तलाक नहीं दे सकता है। ऐसे मामलों में बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पुलिस को है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया