‘मुस्लिम बन जा, निकाह कर लूँगा’: तौसीफ बना रहा था निकिता पर धर्मांतरण का दबाव- मृतका के परिवार का दावा

तौसीफ ने दिनदहाड़े मारी निकिता को गोली

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू लड़की निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तौसीफ (Tauseef) नाम के युवक पर उसे मारने का आरोप लगा है। इस घटना की CCTV वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसे निकिता तोमर (Nikita Tomar) को सड़क पर गोली मारते हुए देखा जा सकता है। मामले में जैसे-जैसे जानकारी सामने आ रही है, यह पूरी तरह से ‘लव-जिहाद’ से जुड़ा मालूम पड़ रहा है।

https://twitter.com/TimesNow/status/1320970750061232129?ref_src=twsrc%5Etfw

नोट- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपित तौसीफ (Tauseef) को ही तौफीक (Taufiq) भी बताया जा रहा है।

समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि निकिता (Nikita) पर तौसीफ (Tauseef) धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। तीन साल पहले इस संबंध में पंचों के सामने फैसला भी हुआ, लेकिन अभी हाल में दोबारा तौसीफ ने लड़की के संपर्क में आने का प्रयास किया। उसने बार बार निकिता को यही कहा, ‘मुस्लिम बन जा हम निकाह कर लेंगे’ मगर जब लड़की ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।

https://twitter.com/DChaurasia2312/status/1320969015271903232?ref_src=twsrc%5Etfw

परिजनों का कहना है कि ऐसी ही घटना लड़की के साल 2 साल पहले भी हुई थी। अब इस मामले में माँग की जा रही है कि स्पेशल टीम का गठन किया जाए और पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दें।

जानकारी के अनुसार, निकिता (Nikita) को मारने से पहले आरोपित तौसीफ (Tauseef) ने निकिता को गाड़ी में खींचने की कोशिश की लेकिन जब वो असफल रहा तो उसने गोली मार दी। यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई। मृतका निकिता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1320926170716663808?ref_src=twsrc%5Etfw

वारदात के बाद छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद वहाँ अफरा-तफरी मच गई। एसीपी सिटी जयवीर राठी व क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल का दौरा किया। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खँगाला जा रहा है। बल्लभगढ़ के डीसीपी के मुताबिक, आरोपित तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तौसीफ मेवात का रहने वाला है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया