निर्भया की माँ ने केजरीवाल को लताड़ा: कहा- जो काम दिल्ली सरकार को करना था, वो हमने किया

निर्भया की माँ आशा देवी और अरविंद केजरीवाल का फ़ाईल फ़ोटो

निर्भया केस में दो राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। निर्भया के गुनहगार मुकेश के वकील द्वारा जेल प्रशासन को दायर की गई दया याचिका को राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद ख़ारिज कर दिया है। इसी के साथ फ़िर से फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल के पास पहुँच गई है। इस बीच केजरीवाल को निर्भया की माँ ने फटकार लगाते हुए कहा कि, जो काम सरकार को करना था, वह हमने किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1218133738422333440?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्भया के दोषियों को फाँसी देने में देरी होने पर बीजेपी ने इसके लिए दिल्ली के आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके जवाब में के केजरीवाल द्वारा ज़ारी किए गए बयान पर निर्भया की माँ आशा देवी ने आपत्ती जताई उन्होंने मोदी सरकार पर भरोसा जताते और केजरीवाल को लताड़ लगाते हुए कहा कि “ये बिल्कुल ग़लत है कि उन्होंने समय पर अपना काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, ढाई साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले को, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन ख़ारिज हुए, जो काम जेल प्रशासन को और दिल्ली सरकार को करना चाहिए था, वो हमने किया।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1218106049741434880?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्भया के चारों दोषियों के डेथ वारंट ज़ारी हो चुके थे, जिसके बाद चारों गुनहगारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फाँसी दी जानी थी, लेकिन चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह ने आख़िरी समय में दया याचिका दायर कर दी। इसके बाद 22 जनवरी को लगने वाली फाँसी की तारीख़ टल गयी और इसी के साथ केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इसके लिए दिल्ली की आप सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार महिलाओं से जुड़े अपराधों में असंवेदनशील हो गई है।

इस पर केजरीवाल ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा था कि “दिल्ली सरकार के अधीन सभी कार्य हमारे द्वारा घंटों के भीतर पूरे किए गए। हमने इससे सम्बन्धित किसी भी कार्य के में देरी नहीं की। हम चाहते हैं कि दोषियों को ज़ल्द से ज़ल्द फाँसी दी जाए।” वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इतने गंभीर मुद्दे पर बीजेपी का झूठ बोलना ठीक नहीं है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1218080844989943808?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि आख़िरी समय में दायर की गई दया याचिका और उसके ख़ारिज हो जाने के बाद अब दोषी मुकेश सिंह के पास फाँसी से बचने का और कोई रास्ता नहीं बचा है। हालाँकि, दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अब चारों दोषियों की 22 जनवरी को फाँसी नहीं दी जा सकती।

निर्भया केस के दोषी मुकेश सिंह का फ़ाईल फ़ोटो
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया