सोमवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करवाएँगी पायल घोष, कहा था- उसने अपनी जिप खोली और…

अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराएँगी पायल घोष

फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ अभिनेत्री पायल घोष ने एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला किया है। अभिनेत्री के वकील ने इसकी जानकारी दी है। पायल ने अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

पायल के वकील नितिन सतपुते का कहना है, “हम ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सोमवार (सितंबर 21, 2020) को शिकायत दर्ज कराएँगे। आज हमने पेपर वर्क किया है। पायल ने फैसला ले लिया है कि वह अब अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँगी।”

https://twitter.com/ANI/status/1307691434313527296?ref_src=twsrc%5Etfw

वकील ने आगे कहा, “हर कोई सोच रहा होगा कि वह इतने वर्षों में इस बारे में क्यों नहीं बोली, तो मैं केवल यह कहना चाहूँगा कि उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन उन्हें धमकी दी गई थी। उन पर दबाव डाला गया था कि अगर उन्होंने शिकायत की, तो उनका बहिष्कार किया जाएगा। लेकिन आज इतना सपोर्ट मिलने के बाद पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है।”

गौरतलब है कि पायल घोष ने कहा था, “मैं अनुराग से बात करने के अगले दिन उनसे मिलने गई। वह शराब पी रहा था। मिलने के बाद वह मुझे दूसरे कमरे में ले गया। वहाँ उसने अपनी ज़िप खोली और मेरी सलवार कमीज खोलकर मेरी योनि (vagina) के अंदर अपने c**k (penis) को जबरदस्ती डालने की कोशिश की।

उन्होंने मुझसे इस तरह बात की जैसे फिल्म इंडस्ट्री में शारीरिक संबंध बनाना गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि हुमा कुरैशी, ऋचा चड्डा और मही गिल जैसी अभिनेत्रियाँ हमेशा उनसे फोन पर संपर्क में रहती हैं।” आगे अनुराग कश्यप, पायल घोष से कहता है, “जब भी मैं उन्हें बुलाता हूँ, वह दौड़कर आती है और मेरा c**k (penis) चूसती  है।”

इसके बाद पायल घोष ने मीडिया के साथ आपबीती साझा करते हुए बताया था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें आपत्तिजनक वीड‍ियो दिखाए थे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अनुराग के 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध थे और अब यह संख्या 500 से ज्यादा हो सकती है।

पायल ने कहा, “अनुराग ने मुझे बताया था कि 200 से अधिक लड़कियों के साथ उनका अच्छा सम्बन्ध रहा है। अनुराग ने मुझे कहा था कि 200 से अधिक लड़कियों के साथ उन्होंने अच्छा टाइम बिताया है। ये बात वे बहुत गर्व के साथ बोल रहे थे।” पायल का कहना है कि इस दौरान उन्होंने माही गिल, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी के भी नाम लिए। 

पायल घोष ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “अनुराग कश्यप ने खुद का इस्तेमाल करके मुझे पर बेहद बुरी तरह दबाव बनाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मेरा आपसे अनुरोध है कि इस आदमी पर कार्रवाई कीजिए जिससे दुनिया को पता चले कि इस रचनात्मक इंसान के पीछे कितना बड़ा राक्षस छुपा हुआ है। मुझे पता है यह इंसान मुझे नुकसान पहुँचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है, मदद करिए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया