‘कीड़े में विटामिन होता है, चुपचाप खा लो’: मिड-डे मील की शिकायत करने पर प्रिंसिपल मोहम्मद मिसवाउद्दीन ने छात्रा का हाथ तोड़ा

बिहार के एक स्कूल में मिड डे मील में कीड़े (फोटो साभार: डेक्कन हेराल्ड/आजतक)

बिहार के वैशाली (Vaishali, Bihar) जिले के लालगंज अततुल्लाहपुर स्थित एक मिडिल स्कूल में मिड-डे-मील में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। जब छात्रों ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल मोहम्मद मिसवाउद्दीन को दी तो उन्होंने कहा कि चुपचाप खा लो। कीड़ों में विटामिन होता है।

जब विद्यार्थियों ने कीड़े वाला मिड-डे-मील खाने से मना किया तो प्रिंसिपल ने एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्कूल में छात्रों और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने इसकी जाँच शुरू कर दी है।

अततुल्लाहपुर के मिडिल स्कूल में शनिवार (12 नवंबर 2022) को बच्चों को मिड-डे-मील परोसा गया था। खाने में चावल था। जब छात्र खाना खाने लगे तो उन्होंने देखा कि चावल में कीड़े हैं। इसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल मोहम्मद मिसवाउद्दीन से की।

प्रिंसिपल मोहम्मद मिसवाउद्दीन ने छात्रों से कहा कि कीड़े में विटामिन होता है। चुपचाप खा लो। हालाँकि, छात्रों ने खाना खाने से साफ मना कर दिया। इस बात पर प्रिंसिपल उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। एक छात्र को मिसवाउद्दीन ने इतना मारा कि एक छात्रा का हाथ टूट गया।

जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे स्कूल आकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग से की। शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जाँच के लिए एक टीम स्कूल भेजी है।

शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह ने स्कूल पहुँचकर बच्चों से बात की और छात्रा के टूटे हाथ की मेडिकल रिपोर्ट देखी। उन्होंने कहा कि मामले की अभी जाँच चल रही है। छात्रा के साथ मारपीट का आरोप सही निकलता है कि तो प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बिहार में मिड-डे-मील को लेकर लगातार शिकायतें आती रहती हैं। हाल ही में भागलपुर में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद 200 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया