‘ऑफिस में बुला कर प्राइवेट अंगों से छेड़खानी करता है’: झारखंड में प्रिंसिपल मोहम्मद शमशाद अली छात्राओं का करता था यौन शोषण, CM सोरेन के क्षेत्र में घटना

झारखण्ड के बरहेट स्थित स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप (फोटो साभार: दैनिक भास्कर/रिपब्लिक भारत)

झारखंड में एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। लड़कियों ने अपने अभिभावकों को जाकर इस बारे में बताया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित की पिटाई भी की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने उस पत्र को शेयर किया, जो पीड़ित छात्रों में से एक के पिता ने थाना प्रभारी को लिखा है। इसमें लिखा है कि कैसे प्रधानाध्यापक ने 13 वर्षीय छात्र के प्राइवेट अंगों के साथ छेड़खानी की।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “यह पत्र एक लाचार पिता ने थाना प्रभारी बरहेट – साहिबगंज को लिखा है। पत्र पढ़ कर दिल दहल जा रहा है। आरोप है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंचकठिया का प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमशाद अली एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का बार-बार प्रयास करता है। जब बेटी ने यह बात घरवालों को बताई और बात आगे बढ़ी तो अन्य छात्राओं ने भी आगे आकर अपनी आपबीती सुनाई।”

उन्होंने ध्यान दिलाया कि ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्वाचन क्षेत्र है, ऐसे में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले में स्वतः संज्ञान लेंगे और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक की जाति या धर्म देखकर कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए। घायल मोहम्मद शमशाद अली का इलाज फ़िलहाल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। छात्राओं का कहना है कि किसी ने किसी बहाने से अपने कमरे में बुला कर प्रिंसिपल उनके साथ छेड़खानी करता था।

पीड़िताओं की संख्या एक दर्जन सभी अधिक है। इन सभी ने अपने पैरेंट्स को बताया, जिन्होंने स्कूल पहुँच कर प्रिंसिपल से पूछताछ की। अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल ने महिलाओं के साथ भी छेड़खानी की। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद अहमद हुसैन ने भी इस मामले की जानकारी अस्पताल पहुँच कर ली है। शमशाद अली ने आरोपों से इनकार किया है। पत्र में छात्र ने लिखा है कि 2 दिनों से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया था, जिस पर पिता ने कारण पूछा तो उसने प्रिंसिपल की करतूतों के बारे में बताया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया