जगन्नाथ पुरी मंदिर में जबरन घुसा रहमान खान, रोकने पर पुलिस को बकी गाली: धार्मिक भावनाएँ ठेस पहुँचाने पर गिरफ्तार

जगन्नाथ पुरी मंदिर में जबरन घुसा पश्चिम बंगाल का रहमान खान (फोटो साभार: @KotwalRikesh)

ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Puri Temple) में जबरन प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार (23 मार्च 2023) को रहमान खान नाम शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 25 वर्षीय रहमान पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के नियमों का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला रहमान जगन्नाथ पुरी मंदिर में जबरन घुस गया, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। मंदिर के नियमों के अनुसार, मंदिर में गैर-हिंदुओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यह घटना बुधवार (22 मार्च 2023) रात करीब 8:30 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के कुछ घंटे बाद हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने उसे मंदिर के नियमों का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर इस तरह से मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश क्यों की, इसकी जाँच की जा रही है। हमने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।”

पुलिस के अनुसार, रहमान खान ने खुद की जान लेने के लिए मंदिर के गुंबद के ऊपर चढ़ने की कोशिश की। हालाँकि, जब अधिकारियों ने उससे आत्महत्या करने का कारण पूछा तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। ओडिशा पुलिस बंगाल पुलिस की मदद से इस मामले की जाँच कर रही है। रहमान के परिवार को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है।

इस दौरान मंदिर के अधिकारियों ने देवी-देवताओं के दर्शन की सुविधा अस्थायी रूप से बंद कर दी थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए रहमान खान मंदिर के दक्षिण द्वार से अंदर भागा और जैसे ही पुलिस अधिकारी उसके पीछे भागे, वह गुंबद पर चढ़ने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही हम उसे वहाँ से ले जाने लगे, उसने हमें गालियाँ देनी शुरू कर दी। उसे उस रात सिंहद्वार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया। हमें नहीं लगता कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बारे में पता था। इसके बावजूद उसने जबरन मंदिर में प्रवेश किया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया