कार में मिला 12 किलो विस्फोटक, जयपुर में होना था सीरियल बम ब्लास्ट: मध्य प्रदेश के अल सुफा से जुड़े 3 आतंकवादी गिरफ्तार

राजस्थान ATS ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम करते हुए 3 आतंकी पकड़े (चित्र प्रतीकत्मक)

राजस्थान (Rajasthan) ATS और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने चित्तौड़गढ़ जिले से 12 किलोग्राम विस्फोटक के साथ 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम जुबेर, सैफुल्लाह और अल्तमस हैं। इन आतंकियों के संगठन का नाम अल सुफा है। ये सभी एक कार में सवार थे, जहाँ इन्हें नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया है। इन तीनों से मिली जानकारी के बाद 5 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। घटना 30 मार्च (बुधवार) की है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा की तरफ जा रही एक संदिग्ध MP-43-CA-7091 नंबर की कार पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। उस बोलेरो कार से दो थैलियों में कुल लगभग 12 किलोग्राम विस्फोटक, तीन बैटरी और 3 आरपेट घड़ी, तार और 3 कनेक्टर, 6 बल्ब और तार बरामद हुए हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों पर विस्फोटक अधिनियम, UAPA आदि धाराओं में केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक इस केस में 5 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

गिरफ्तार आतंकियों से मध्य प्रदेश ATS भी पूछताछ कर रही है। राजस्थान ATS ने इस मामले से NIA को भी अवगत करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों से बरामद विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भी 4 गुना ज्यादा खतरनाक है। इस नेटवर्क के अन्य आतंकियों की तलाश में पुलिस राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है।

राजस्थान के DGP ने अभी जाँच जारी होने की बात कह कर ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आतंकी जयपुर में 3 अलग-अलग जगहों पर सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देना चाह रहे थे। इनसे बरामद विस्फोटक से ये बम बना कर दूसरी गैंग को देना चाहते थे। बरामद विस्फोटक आरडीएक्स बताया जा रहा है।

आतंकी संगठन अल सुफा

आतंकी संगठन अल सुफा लगभग 50 चरमपंथियों का समूह है। यह अक्सर स्लीपर सेल की भूमिका में रहता है और युवाओं को आतंकवाद के लिए बरगलाता है। साल 2014 में इस संगठन के लोगों ने रतलाम के महू रोड बस स्टैंड पर बजरंग दल के नेता कपिल राठौड़ और उनकी होटल पर काम करने वाले पुखराज की हत्या कर दी थी। सितम्बर 2017 में इसी से जुड़े लोगों ने रतलाम में ही तरुण सांखला की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया