नाबालिग हिंदू छात्रा और मुस्लिम महिला टीचर की कहानी में नया मोड़, वीडियो जारी कर कहा- हम लेस्बियन, किसी लड़के से शादी नहीं कर सकते

बीकानेर से गायब हिंदू छात्रा और मुस्लिम महिला टीचर का आया वीडियो (प्रतीकात्मक फोटो, साभारः leonardo.ai)

राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से 30 जून 2023 को एक नाबालिग हिंदू छात्रा अचानक गायब हो गई। स्कूल की एक मुस्लिम महिला टीचर पर उसके अपहरण का आरोप लगा। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। अब छात्रा और टीचर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों ने खुद को एक-दूसरे के प्यार में बताया है। लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि वे एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकतीं।

जारी किए गए वीडियो में छात्रा और टीचर निदा वहलीम के चेहरे पर मास्क है। वीडियो की शुरुआत में छात्रा ने कहा कि उसे अपने लापता होने के बाद दंगों की जानकारी मिली है। अगर लोगों को लग रहा है कि टीचर ने उसका अपहरण किया है तो ये गलत है। हम अपनी मर्जी से एक साथ आए हैं। इसके बाद निदा वहलीम अल्लाह की कसम खाते हुए कह रही है कि वह लड़की को बहला-फुसला कर नहीं लाई है।

दोनों ने वीडियो कहाँ से बनाया इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पीछे से किसी बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो में दोनों ने आगे अपने-अपने परिजनों से उन्हें परेशान करने के लिए माफ़ी माँगी है। खुद को लेस्बियन बताते हुए कहा है कि वे किसी लड़के से शादी नहीं कर सकतीं। एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। लोगों से दोनों ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ देने की अपील की है।

वीडियो में टीचर निदा वहलीम ने कहा है कि वे मर जाएँगी पर छात्रा से अलग नहीं रह पाएँगी। खुद को पूरी तरह से सुरक्षित और एक-दूसरे के साथ खुश बताया है। वीडियो के अंत में छात्रा ने अपने परिजनों से अपील की है कि वो टीचर निदा वहलीम पर कोई केस न करें क्योंकि ऐसा उसने अपनी मर्जी से किया है। हालाँकि बीकानेर की SP तेजस्विनी गौतम ने दैनिक भास्कर को छात्रा के नाबालिग होने और FIR पर जाँच जारी होने की जानकारी दी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। विरोध में बाजार बंद रहा और मामले को लव जिहाद बता कर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई है।

गौरतलब है कि 30 जून को निदा वहलीम नाम की एक 25 वर्षीया मुस्लिम टीचर पर 17 वर्षीया हिन्दू छात्रा को अपने साथ ले कर भागने का आरोप लगा था। छात्रा के परिजनों ने इसी केस में निदा के 2 भाइयों जुनैद और नावेद को भी नामजद किया था। निदा वहलीम की पिछले 2 माह से नाबालिग छात्रा से काफी करीबी होने की बात सामने आई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया