‘हम उस गौ-भक्षक को मंदिर में नहीं घुसने देंगे’ : महाकाल के दर्शन किए बिन लौटे रणबीर-आलिया, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा

बिन महाकाल के दर्शन के लौटे रणबीर-आलिया (तस्वीर साभार: शलभ गर्ग का ट्विटर)

खुद को सबसे बड़ा बीफ लवर बताने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को मंगलवार (6 सितंबर 2022) को महाकाल के दर्शन नहीं मिल पाए। मंदिर के बाहर खड़े हिंदू संगठनों ने काली पट्टी दिखाकर उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि वह रणबीर जैसे गौ-भक्षक को महाकाल के मंदिर में नहीं जाने देंगे।

बिन महाकाल के दर्शन के लौटे रणबीर-आलिया

बता दें कि ब्रह्मास्त्र फिल्म की रिलीज से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने गए थे। उनके साथ फिल्म डायरेक्टर अयान मुकर्जी भी थे। इस दौरान हिंदू संगठन के कई लोग वहाँ आए और रणबीर की 11 साल पुरानी ‘बीफ’ टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी वीवीआईपी गेट पर जुटे रहे और जय श्रीराम के नारे लगाए गए।

भीड़ को देख रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मौके से निकल गए जबकि ब्रह्मास्त्र की टीम के अन्य लोगों ने महाकाल के दर्शन भी किए और पूजा-अर्चना भी की। फिल्म डायरेक्टर अयान मुकर्जी ने भी मंदिर के गर्भगृह में पहुँच प्रार्थना की। 

उन्होंने कहा कि उनका मंदिर आने का बहुत मन था और अब उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया, “मेरी ख्वाहिश है कि फिल्म बहुत सफल हो। हमने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है, लेकिन हमें अभी इस बारे में बात नहीं करनी। बस लोगों को फिल्म अच्छी लगे।”

हिंदू प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीटा

इस बीच पुलिसकर्मियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पीटे जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने बताया, “हम लोग रणबीर कपूर का विरोध करने आए थे। उसने हमारी गाय माता को लेकर अश्लील बयान दिए हैं। उनके बीफ पर टिप्पणी की है। हम उसका विरोध करने आए थे। लेकिन प्रशासन ने हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। हम प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हैं और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।”

बजरंग दल के नेता ने कहा, “रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को महाकाल बाबा के मंदिर में नहीं घुसने देंगे। वो मीडिया में कहता है कि बीफ खानी अच्छी चीज है तो ऐसे गौभक्षक को हम महाकाल के मंदिर में नहीं घुसने देंगे। पूरे देश में उसका विरोध होगा। हम यहाँ काले झंडे दिखाने आए थे। हम शांतिप्रिय ढंग से विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। अब पहले हम रणबीर-आलिया के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और फिर प्रशासन के खिलाफ।”

रणबीर कपूर की बीफ टिप्पणी के कारण विरोध

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। इसी कारण वह महाकाल मंदिर आए थे। हालाँकि विरोध के बाद वह उज्जैत के जिला अधिकारी आशीष सिंह के घर रुके। आशीष फिल्म डायरेक्टर अयान के दोस्त बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को उज्जैन में हुई घटना की अधिकतर वीडियो है। इसके अलावा वो वीडियो भी मौजूद है जिसमें रणबीर खुद ‘बिग बीफ गाय’ कह रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया