अफगानिस्तान को हराकर महाकाल के दरबार पहुँचे भारतीय क्रिकेटर, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की भस्म आरती में लिया हिस्सा

आरती के दौरान मौजूद खिलाड़ी (चित्र साभार: ETV Bharat & News18)

भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2024 को सुबह उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुँचे। यहाँ वे महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। ये सबी क्रिकेटर इंदौर में पिछली रात भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच को खेलने के बाद पहुँचे थे। खिलाड़ियों ने मीडिया से भी बातचीत की।

महाकाल नगरी पहुँचे खिलाड़ियों ने नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। यहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद ध्यान लगाया। उन्होंने यहाँ के पुजारियों से ज्योतिर्लिंग के बारे में भी जानकारी ली। ये चारों खिलाड़ी लगभग 2 घंटे मंदिर परिसर में रुके।

गौरतलब है कि 14 जनवरी 2024 को भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत हासिल की। यह भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे तीन मैचों की सीरीज में दूसरा मैच था। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान की तरफ से गुल्बदीन नायब ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वहीं, रवि विश्नोई ने अफगानिस्तान के दो विकेट चटकाए।

भारत ने मात्र 15.4 ओवर में 173 रन बनाए। इस दौरान भारत ने मात्र 4 विकेट खोए। बलेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत की तरफ से 34 गेंदों में 68 रनों की धुआँधार पारी खेली। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी मात्र 32 गेंदों में ही 63 रन ठोक दिए। विराट कोहली का भी बल्ला इस मैच में गरजा और उन्होंने 16 गेंदों में 29 रन जड़े।

हालाँकि, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और शून्य पर आउट हो गए। उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी अधिक मौका नहीं मिला और वे मात्र 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजों की धुआँधार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने 26 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया