‘इस्लाम छोड़ कर हिन्दू बन गया हूँ’: रोशन अली ने मंदिर में की हिन्दू महिला से शादी, गाँव पहुँच जबरन इस्लामी धर्मांतरण और निकाह

रोशन अली हरदोई यूपी (साभार: इंडिया टीवी)

उत्तर प्रदेश के हरदोई से लव जिहाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। रोशन अली नाम के मुस्लिम युवक ने एक हिंदू महिला को फँसाने के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का नाटक किया। उसने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी भी की और फिर लड़की को इस्लाम कबूल कर निकाह करने के लिए मजबूर किया। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने सवाल उठाया है।

पुलिस ने बताया कि हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव के निवासी नसीरुद्दीन का बेटा रोशन अली दिल्ली में रहकर फूल बेचने की दुकान पर काम करता था। दिल्ली में उसकी मुलाकात तिलक नगर के विष्णु गार्डन इलाके की रहने वाली लक्ष्मी बंसल नाम की लड़की से हुई।

धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। रोशन अली ने लड़की के परिजनों को अपना परिचय रोशन लाल के रूप में दिया। इसी बीच परिवार को पता चला कि रोशन वास्तव में मुस्लिम है और उसका नाम रोशन लाल नहीं, रोशन अली है। इसके बाद उन लोगों ने शादी से मना कर दिया।

लड़की से शादी करने के लिए रोशन अली ने अपनी इच्छा से इस्लाम छोड़ने और हिंदू धर्म अपनाने के लिए कहा। इस पर लड़की के परिजन तैयार हो गए। रोशन अली दिल्ली के आर्य समाज मंदिर गया और हिंदू धर्म अपना लिया। उसने अपना नाम रोशन लाल रख लिया। 

रोशनी अली के हिंदू धर्म अपनाने के बाद लड़की के परिवार वालों की सहमति से उसने लक्ष्मी बंसल से दिल्ली के उसी आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वह लगभग दो महीने तक हिंदू के रूप में लड़की को पत्नी बनाकर रखने का दिखावा किया।

दो महीने बाद 5 जुलाई 2023 को रोशन अली अपनी पत्नी लक्ष्मी बंसल को यूपी के हरदोई स्थित अपने गाँव ले गया। वहाँ उसने लड़की को इस्लाम में धर्मांतरित करने का दबाव डाला। आखिरकार उसने लड़की को धर्मांतरण के बाद मुस्लिम बनाकर इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार निकाह किया।

इस घटना की खबर स्थानीय लोगों को जब मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत बजरंग दल के सदस्यों से की। बजरंग दल के सदस्यों ने इस मामले में हरदोई पुलिस से संपर्क किया और रोशन अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

हिंदू संगठन ने रोशन अली पर परिवार वालों को बिना बताए हिंदू महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। बजरंग दल के सदस्यों ने हिंदू परिवार के साथ धोखाधड़ी करने वाले रोशन अली और उसके परिवार को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की माँग की।

बढ़ते बवाल के बीच हरदोई पुलिस ने रोशन अली और लड़की को थाने लेकर आई। इसके बाद लड़की के परिजनों को सूचित कर उन्हें थाने बुलवाया। पूछताछ के दौरान लड़की ने अपने घर वालों के साथ जाने के बजाय, रोशन अली के साथ ही रहने की इच्छा जताई।

इस बीच, रोशन अली ने कबूल किया कि उसने लड़की से शादी करने के लिए धोखा दिया और हिंदू धर्म अपनाने का नाटक किया था। उसने बताया कि गाँव आकर उसने लड़की का धर्मांतरण कराया और उसका नाम रोशनी रख दिया। उसने कहा कि दोनों परिवारों को खुश रखने के लिए ऐसा किया।

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र का कहना है कि सुरसा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूरे मामले में घटना के हर पहलू की जाँच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया