समीर ने नरेश बन युवती को फँसाकर किया रेप, मंदिर में ले जाकर किया शादी का नाटक: मामला खुला तो धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव, पुलिस ने दबोचा

कानपुर में लव जिहाद (प्रतीकात्मक तस्वीर, AI से बनी)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्म छुपाकर समीर ने एक हिंदू लड़की से शादी कर ली और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, जब मामला खुला और लड़की ने विरोध किया तो आरोपित समीर ने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गाजियाबाद के अंकुर विहार एरिया का है। यहाँ की एक हिंदू युवती ने बताया कि एक साल पहले उसकी नरेश नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। उस समय समीर ने अपना नाम बदलकर खुद को नरेश बताया था। उसने यह भी कहा था कि वह दिल्ली के सीमापुरी का रहने वाला है। बाद में दोनों की मुलाकातें होने लगी। समीर हर रोज लड़की से फोन पर बात करने लगा। 

पीड़िता शाहदरा के मानसरोवर कॉलोनी स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। बाद में आरोपित ने पीड़िता को अपने साथ फैक्ट्री में नौकरी लगवा दी। इसके बाद वह पीड़िता के घर आने-जाने लगा। युवती ने आरोप लगाया है कि समीर ने पिछले 13 मार्च को शादी करने का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और किसी को नहीं बताने की धमकी दी।

लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित समीर उसे लेकर हरिद्वार गया और वहाँ के एक शिव मंदिर में जाकर युवती की माँग में सिंदूर लगा दिया। इस दौरान उसने ना ही अग्नि के फेरे लिए और ना ही किसी तरह का मंत्रोच्चार आदि हुआ। इसके बाद उसने लड़की को झाँसा देते हुए कहा कि अब दोनों की शादी हो गई।

करीब एक महीने के बाद लड़की आरोपित के साथ नंदनगरी उसके घर गई तो कुछ लोगों ने उसे समीर कह कर पुकारा। जब लड़की को शक हुआ तो उसने इसकी जाँच पड़ताल की तो उसकी असलियत सामने आ गई। युवती को पता चला कि खुद को नरेश बताने वाला युवक दरअसल समीर है और उसका धर्म मुस्लिम है।

इतना ही नहीं, यह भी पता चला कि समीर वास्तव में गाजियाबाद के शहीदनगर का रहने वाला है। मामला खुलने के बाद युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित समीर ने उसकी खूब पिटाई की। युवती का आरोप है कि समीर ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जब वह उसकी बात नहीं मानी तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

युवती का कहना है कि वह किसी तरह समीर के चंगुल से बचकर वह अपने घर आ गई। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। इस संबंध में युवती ने नरेश उर्फ समीर के खिलाफ धर्म छिपाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित समीर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया