फ्रंटलाइन वर्कर बन ‘भाभी जी’ ने ले ली कोरोना वैक्सीन? फर्जी आईडी पर सौम्या टंडन ने ट्वीट कर दी सफाई

सौम्या टंडन पर फर्जी आईडी से वैक्सीन लेने का आरोप

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुई सौम्या टंडन पर फर्जी आईडी दिखाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ठाणे नगर निगम द्वारा आईडी कार्ड की जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर बनकर वैक्सीन लगवाया। हालाँकि सौम्या टंडन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत करार दिया है।

एक्ट्रेस ने मामले में सफाई देते हुए मीडिया रिपोर्ट्स को झूठा बताया। उन्होंने लिखा, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। मैंने अपना पहला जैब लिया जरूर है, लेकिन पूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास स्थित एक सेंटर पर। कृपया असत्यापित रिपोर्ट और दावों पर विश्वास न करें।”

https://twitter.com/saumyatandon/status/1400680101612646416?ref_src=twsrc%5Etfw

कथित तौर पर नगर निगम की जाँच में सामने आया है कि सौम्या के अलावा 45 साल से कम उम्र के 21 लोगों का गैर-कानूनी रूप से टीकाकरण हुआ है। इनमें खास बात ये है कि ये सभी भी किसी न किसी बॉलीवुड स्टार से जुड़े हुए हैं। सौम्या टंडन से पहले ऐसे आरोप अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर भी लगे थे। मीरा को लेकर भी कहा गया था कि उन्होंने कोविड सेंटर में सुपरवाइजर के रूप में काम करने की फर्जी जानकारी देते हुए वैक्सीन ली थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए इन आरोपों को गलत बताया था और अपनी सफाई पेश की थी। 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीनेशन के दौरान हुई धांधली का पता लगने के बाद ठाणे नगर निगम ने डॉ, विश्वास केलकर की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी गठित की थी। यह कमेटी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के ID कार्ड की जाँच कर रही थी। इसी दौरान पहले इन्हें मीरा चोपड़ा और अब सौम्या टंडन की फेक ID का पता चला। जाँच में यह भी सामने आया कि इन दोनों के अलावा 45 साल से कम उम्र के 21 लोगों का भी फेक ढंग से वैक्सीनेशन हुआ है। अब संभव है कि इन सभी पर क्रिमिनल केस दर्ज हो। डॉ. विश्वनाथ केलकर कमेटी ने सभी पर आईपीसी की धारा 34, 107, 110, 120 B, 405, 408, 409, 415 416 420 और 463 के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि ठाणे नगर निगम जल्द आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवा सकता है।
 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया