बेटी के साथ बांग्लादेश से आई जूली, हिंदू बन शादी कर मुरादाबाद के अजय को साथ ले गई: अब सास को भेजी बेटे की खून से लथपथ तस्वीरें

जूली से शादी कर बांग्लादेश जाने वाले अजय ने लगाई बचाने की गुहार (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन की ‘लव स्टोरी’ फिलहाल सुर्खियों में है। अब एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है। इस मामले में करीब सालभर पहले बांग्लादेश की जूली नाम की मुस्लिम महिला अपनी 11 साल की बेटी के साथ भारत आई। हिंदू बनकर मुरादाबाद के अजय से शादी की। फिर उसने साथ बांग्लादेश ले गई। अब अजय की खून से लथपथ तस्वीरें वह उसके माँ को भेजती है। अजय ने कॉल कर अपनी माँ से कहा है कि जूली उसे पीटती है। वह यहाँ आकर फँस गया है। इसके बाद अजय के परिजनों ने शनिवार (15 जुलाई 2023) को प्रशासन से उसे बचाने की गुहार लगाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मुरादाबाद के थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स का है। यहाँ किराए के मकान में रहने वाली सुनीता नाम की महिला ने मीडिया को बताया कि उनकी 5 संतानों में बड़ा बेटा अजय टैक्सी चलाकर घर का गुजारा करता था। 2 साल पहले फेसबुक से उसकी बातचीत बांग्लादेश की एक मुस्लिम लड़की जूली से हुई। जूली बांग्लादेश के गाजीपुर की रहने वाली है। फेसबुक पर ही अजय और जूली ने मोबाइल नंबर शेयर किए और दोनों में बातें शुरू हो गई।

अजय की माँ सुनीता के अनुसार करीब साल भर पहले जूली पहली बार मुरादाबाद के उनके घर आई। साथ में उसकी 11 साल की एक बेटी भी थी। जूली के पासपोर्ट और वीजा वैध थे। वह 15 दिनों तक मुरादाबाद में अजय के घर में रही। इस दौरान हिंदू धर्म अपनाकर उससे शादी कर ली। उसने बताया कि उसके शौहर की मौत हो चुकी है। इसके बाद वह बांग्लादेश लौट गई और दोबारा करीब साढ़े तीन महीने पहले फिर से बांग्लादेश से मुरादाबाद आई। इस बार वह अजय के घर करीब 20 दिनों तक रही। फिर वीजा रिनुअल कराने की बात कहकर अजय से कहा कि वह उसे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आए।

सुनीता के अनुसार घर से जाने के करीब तीन दिन बाद अजय का कॉल आया। उसने बताया कि गलती से वह भी बॉर्डर पार कर बांग्लादेश चला गया है। उस समय उसने कोई जुगाड़ कर 10 से 15 दिनों में घर लौट आने की बात अपनी माँ से कही थी। सुनीता के अनुसार 5 दिन पहले अजय ने उनसे कॉल कर कहा था कि वह बांग्लादेश में फँसने की बात कहकर कुछ पैसे भेजने को कहा। इसके बाद उसके ही नंबर से जूली ने सुनीता को कुछ तस्वीरें भेजी। इसमें अजय के सिर और चेहरे से खून बह रहा था

अजय की माँ सुनीता ने अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए मुरादाबाद प्रशासन से उसे वापस लाने की गुहार लगाई है। मुरादाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इंटेलिजेंस विभाग को मामले की जाँच के आदेश दिए गए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया