प्रोफेसर सलीम पर करो कार्रवाई… दिल्ली मेडिकल कॉलेज में 13 छात्राओं का किया यौन उत्पीड़न: सतर्कता निदेशालय ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

दिल्ली मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के यौन शोषण का मामला

दिल्ली मेडिकल कॉलेज की 13 महिला MBBS छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में सतर्कता निदेशालय ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। सतर्कता निदेशालयके असिस्टेंट डायरेक्टर ने अपने पत्र में आरोपित प्रोफेसर सलीम शेख के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया है।

उन्होंने अपने पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि इन रिपोर्ट्स से मालूम चलता है कि आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। वहीं ये भी पता चला है कि कम से कम दो छात्राओं ने तो सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराए हैं।

सतर्कता निदेशालय ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से कहा कि अभी तक उन्होंने इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फाइल नहीं भेजी है। सतर्कता निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर ने अनुरोध किया कि एक्शन शुरू करके इसकी जानकारी अथॉरिटी को दी जाए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। MBBS का कोर्स कर रहीं 13 छात्राओं ने प्रोफेसर सलीम शेख पर शारीरिक शोषण और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

घटना 31 जनवरी 2024 की थी लेकिन मामला धीरे-धीरे सामने आया। उस समय 2 छात्राओं ने सलीम के खिलाफ शिकायत दी थी। बाद में अन्य छात्राओं ने भी आकर कहा था कि सलीम शेख ने उनके साथ भी बदलूकी की थी।

इन आरोपों के बाद आखिरकार 22 फरवरी 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर सलीम शेख के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई थी। शिकायत पर 13 MBBS छात्राओं के हस्ताक्षर थे। इसके अलावा इस मामले में सलीम शेख के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कहा था- “हम यह जगह संदेशखाली नहीं बनने देंगे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया