‘सच्चाई छिपा रहा मैनेजमेंट, जब कुछ नहीं हुआ तो 2 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद क्यों किया?’: MMS कांड के बाद विरोध प्रदर्शन, प्रशासन से सहमत नहीं छात्राएँ

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वायरल वीडियो मामले में छात्रों ने किया प्रदर्शन (फोटो साभार: ANI)

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल होने का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में, रविवार (18 सितंबर, 2022) को यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किए हैं। इस विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने साथ आकर वीडियो लीक मामले में यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण माँगते हुए मामले की सच्चाई छिपाने को लेकर कई सवाल पूछे हैं। इस मामले में, पुलिस ने आरोपित छात्रा और उसके बॉयफ्रैंड सन्नी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बार-बार यह कहता नजर आ रहा है कि आरोपित छात्रा ने सिर्फ अपना वीडियो शूट करके अपने प्रेमी (बॉयफ्रेंड) को भेजा था। इसके अलावा किसी अन्य छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया है।

यूनिवर्सिटी के इस दावे पर छात्राओं ने कई सवाल खड़े किए हैं। छात्राओं का सबसे बड़ा सवाल यह है कि किया है कि यदि किसी अन्य छात्रा का वीडियो नहीं बना है और कुछ भी नहीं हुआ है तो यूनिवर्सिटी को दो दिन के लिए बंद क्यों किया गया है। बता दें, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने दो दिन पढ़ाई बंद करने का ऐलान करते हए बकायद 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया है।

इसके अलावा, छात्राएँ सवाल कर रही हैं कि जब उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ बल प्रयोग क्यों किया गया? छात्रों का दावा है कि पुलिस की कार्रवाई में कई छात्र घायल हुए हैं। यही नहीं, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने आरोपित छात्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी सार्वजनिक करने की भी माँग की है।

छात्राओं का आरोप है कि आत्महत्या (सुसाइड अटेम्प्ट) करने की कोशिश के मामले छुपाए जा रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्राएं कौन है, ये सामने आना चाहिए। साथ ही, यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि यूनिवर्सिटी अपनी साख बचाने में जुटी हुई है। इसलिए वह किसी भी प्रकार का सच सामने नहीं आने देना चाहती।

हालाँकि, इन तमाम सवालों के बीच यूनिवर्सिटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। पुलिस प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी ने उच्च स्तरीय जाँच का भरोसा दिलाया है। लेकिन, यूनिवर्सिटी के छात्र सच जानना चाहते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया