एयर इंडिया की जिस विमान से सुहैब को जाना था लंदन, उसमें ही बम होने की धमकी दी: कोचीन एयरपोर्ट पर चेक-इन करते हुए बीवी-बच्चे के साथ पकड़ाया

एयर इंडिया फ्लाइट में बम रखे होने की फर्जी सूचना से हड़कंप (फोटो साभार : इंडिया टुडे)

कोचीन से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार (25 जून 2024) को प्लेन में सभी लोग सवार हो चुके थे और वो उड़ान भरने ही वाली थी, कि तभी फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद प्लेन को अलग-अलग कर दिया गया और प्रोटोकॉल के मुताबिक जाँच की गई। जाँच में प्लेन में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद प्लेन को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।

इस बीच, प्लेन में बम होने की सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित का नाम सुहैल है, वो खुद उसी फ्लाइट से लंदन जाने वाला था। उसे कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन करने के दौरान पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, चेक-इन प्रक्रिया सुबह के 10:30 बजे समाप्त हो गई थी और फ्लाइट अपने निर्धारित समय 11:50 बजे उड़ान भरने वाली थी।

लेट होने की वजह से सुहैब ने दी थी सूचना?

फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना देने वाले की पहचान सुहैब के रूप में हुई। उसने मुंबई स्थित एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना दी थी। वो अपनी बीवी और बच्ची के साथ प्लाइट में चढ़ने वाला था, लेकिन लेट हो गया था। इस बीच, एक तरफ फ्लाइट में बम की जाँच प्रोटोकॉल के मुताबिक की जा रही थी, तो दूसरी तरफ बम की सूचना देने वालो को खोजा जा रहा था। प्लेन जब सुरक्षित घोषित कर दिया गया, तभी एयरपोर्ट में चेक-इन कर रहे सुहैब को गिरफ्तार कर लिया गया। वो काफी देरी से एयरपोर्ट पहुँचा था और उसे उसी फ्लाइट से लंदन जाना था।

मलप्पुरम का रहने वाला सुहैब गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की सूचना वाली कॉल केरल के मलप्पुरम जिले के निवासी सुहैब (29) ने की थी, जो AI 149 फ्लाइट से लंदन जाने वाला था। सुहैब को उसकी पत्नी और बेटी के साथ चेक-इन के दौरान कोचीन एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान टर्मिनल पर रोका गया। प्रवक्ता ने कहा, “उसे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया