मोहम्मद साजिद से झाड़-फूँक करवाने गई तो फोन पर होने लगी बातें… पति राकेश पटेल ने रोका तो सुनीता ने करा दी हत्या

UP के प्रतापगढ़ में मोहम्मद साजिद के साथ मिल कर पति की हत्या करवाने वाली सुनीता एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार (चित्र साभार - प्रतापगढ़ पुलिस)

UP के प्रतापगढ़ जिले में राकेश कुमार पटेल नाम के व्यक्ति की हत्या में पुलिस ने मोहम्मद साजिद उर्फ़ छोटे को गिरफ्तार किया है। इस कत्ल की मुख्य सूत्रधार मृतक की पत्नी है, जो मोहम्मद साजिद से फोन पर बात किया करती थी। मृतक द्वारा अपनी पत्नी को इसके लिए रोकना ही हत्या की वजह बनी। कत्ल में मृतक की पत्नी और मोहम्मद साजिद का साथ देने वाले एक अन्य आरोपित सदाशिव सरोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने यह जानकारी 12 मार्च (शनिवार) को दी।

प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक, “9 मार्च को थाना संग्रामगढ़ के गाँव पीथनपुर में नाले के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी। बाद में उसकी पहचान लगभग 32 साल के राकेश पटेल के रूप में हुई। वह गाँव महुआ रोकैयापुर का रहने वाला था। मृतक के चचेरे भाई विनोद कुमार पटेल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।

जाँच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी सुनीता पर शक हुआ और उसकी कॉल रिकॉर्ड खंगाली। इसके बाद पुलिस ने सुनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया, “मेरे पति अक्सर मुझ से मारपीट करते थे। इस बीच मैं झाड़-फूँक करने वाले मोहम्मद साजिद से मिली थी। इसके बाद फोन पर मोहम्मद साजिद से मेरी बात होने लगी। मेरे पति को यह बात बुरी लगती थी। उन्होंने इसके लिए भी मुझे मारा पीटा। मैंने साजिद को सारी बात बताई। आखिरकार हम सबने मिलकर अपने पति की हत्या की प्लानिंग तैयार की।”

सुनीता के बयान के बाद पुलिस ने झाड़-फूँक करने वाले मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद साजिद ने इस पूरी घटना में अपने साथ सदाशिव सरोज का भी शामिल होना बताया। आरोपित के बयान के बाद पुलिस ने सदाशिव सरोज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

साजिद ने पुलिस को बताया, “मृतक राकेश की पत्नी सुनीता के कहने पर ही हमने ऐसा किया। योजना के मुताबिक 8 मार्च को हमने रात में राकेश को पीथनपुर नाले के पास घेर लिया, फिर खेतों में ले जाकर मोटे डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसकी लाश वहीं छोड़ कर चले आए।” इसके बाद साजिद ने मृतक के जेब से मोबाइल निकालकर उसकी पत्नी को फोन भी किया और हत्या की जानकारी दी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया