कॉपरेट करो वरना कर देंगे नंगाः हिरोइन स्वास्तिका मुखर्जी को बंगाली फिल्म के प्रोड्यूसर ने भेजा मेल, पोर्न साइट पर न्यूड फोटो डालने की धमकी

स्वास्तिका मुखर्जी को तस्वीरें पोर्न साइट पर अपलोड करने की धमकी (फाइल फोटो, साभार: एनबीटी)

अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इसमें कथित तौर पर उनकी न्यूड फोटो पोर्न साइट पर अपलोड करने की धमकी दी गई है। मुखर्जी के अनुसार ये मेल बंगाली फिल्म ‘शिबपुर’ के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार और एसोसिएट प्रोड्यूसर रवीश शर्मा ने भेजे हैं। स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) कला, पाताल लोक, क्रिमिनस जस्टिस सीजन जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

स्वास्तिका ने कहा अपनी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर पोर्न साइट पर अपलोड किए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कोलकाता के गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार एक्ट्रेस को महीनों से धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। ईटाइम्स को दिए साक्षात्कार में स्वास्तिका ने बताया कि वे एक बंगाली फिल्म ‘शिबपुर’ के लिए काम कर रही थीं। धमकी देने वाले संदीप सरकार इसी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। संदीप सरकार और उनके एसोसिएट प्रोड्यूसर रवीश शर्मा पिछले एक महीने से स्वास्तिका और उनकी मैनेजर श्रीस्ती जैन को यौन उत्पीड़न करने वाले और जान से मारने की धमकी से भरे ईमेल भेज रहे हैं।

स्वास्तिका रवीश शर्मा उन्हें ‘कॉपरेट’ करने को कह रहे हैं। बकौल अभिनेत्री उनसे कहा गया कि यदि ‘कॉपरेट’ नहीं किया तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए जाएँगे। उनकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरों को पोस्ट किया जाएगा। पोर्न वेबसाइट्स पर भी इन्हें अपलोड कर दिया जाएगा। अभिनेत्री का कहना है कि को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार उन पर पैसे वसूलकर मार्केटिंग और प्रमोशन से दूरी बनाने का इल्जाम लगा रहा है।

स्वास्तिका का कहना है, “मुझे या मेरे मैनेजर को कभी किसी मार्केटिंग प्लानिंग की जानकारी नहीं दी गई। यहाँ तक कि मुझे बिना बताए फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई।” अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें कोई भी अतिरिक्त पेमेंट नहीं किया गया जैसा कि कहा जा रहा है। उन्हें फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पैसे दिए गए। फिल्म एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया जा रहा है।

अदाकारा ने ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे को-प्रोड्यूसर से नहीं मिलीं। उनका परिचय फिल्म के दूसरे को-प्रोड्यूसर्स के साथ था। शूटिंग के बाद संदीप सरकार अमेरिकी नागरिक होने का दावा करते हुए ईमेल भेजने लगे। धमकी देने लगे कि यदि ‘कॉपरेट’ नहीं किया तो वे यूएस कंस्यूलेट से बात करेंगे और अभिनेत्री का वीजा जारी नहीं होने देंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया