नवाब ने भाई की बीवी तमन्ना को खाने पर बुलाया, दोस्तों संग मिल मार डाला: पैर तोड़ ड्रम में रखी लाश, बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर छोड़ फरार

रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली थी तमन्ना की लाश (फोटो साभार: एएनआई)

कर्नाटक में रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। 13 मार्च 2023 को बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली में एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन पर यह ड्रम मिली थी। मृत महिला की पहचान 27 साल की तमन्ना के तौर पर हुई है। उसकी हत्या उसके शौहर के भाई नवाब ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर की थी।

जीआरपी सुपरिटेंडेंट एसके सौम्यलता के अनुसार बिहार के अररिया जिले का रहने वाला नवाब अपने छोटे भाई इंतखाब और तमन्ना की शादी से खुश नहीं था। तमन्ना की यह दूसरी शादी थी। उसका पहला शौहर इंतखाब का कजिन अफरोज था। जीआरपी ने बताया है कि नवाब ने दोस्तों के साथ मिलकर 12 मार्च को तमन्ना की हत्या की थी। फिर ड्रम में उसकी लाश डाल रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और फरार हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार हत्या से पहले नवाब ने इंतखाब और तमन्ना को अपने घर खाने पर बुलाया था। वहाँ दोनों से मारपीट की गई। फिर नवाब ने इंतखाब को अपने घर से जाने को कहा। साथ ही तमन्ना को बिहार भेजने का वादा किया। लेकिन इंतखाब के जाने के बाद उसने दोस्तों के साथ मिल गला दबाकर तमन्ना की हत्या कर दी। उसकी लाश ड्रम में फिट करने के लिए पैर तोड़ दिए।

गौरतलब है कि तमन्ना का निकाह बिहार के अररिया में अफरोज के साथ हुआ था। निकाह के बाद तमन्ना की मुलाकात अफरोज के चचेरे भाई इंतखाब से हुई। जून 2022 में शौहर अफरोज को छोड़ तमन्ना ने इंतखाब से शादी कर ली। दोनों बेंगलुरु भागकर आ गए। यहाँ पहले से ही इंतखाब का बड़ा भाई नवाब रहता था।

लेकिन नवाब को अफरोज और तमन्ना का रिश्ता कबूल नहीं था। उसका कहना था कि इससे गाँव में परिवार की बदनामी हो रही है। इसके बाद उसने साजिश रचते हुए 12 मार्च को इंतखाब और तमन्ना को खाने पर बुलाया। दोनों जब नवाब के घर पहुँचे तब उसके 7 दोस्त पहले से ही मौजूद थे।

तमन्ना की हत्या करने के बाद 12 मार्च की रात करीब 10 बजे नवाब अपने 4 दोस्तों के साथ प्लास्टिक ड्रम लेकर रेलवे स्टेशन गया और उसे प्रवेश द्वार के पास छोड़ आया। अगले दिन पुलिस ने लावारिस ड्रम से तमन्ना की लाश बरामद की थी। सीसीटीवी फुटेज और ड्रम पर लगे स्टीकर के जरिए पुलिस नवाब और उसके साथियों तक पहुँची। रेलवे पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हत्या का मुख्य आरोपित नवाब और उसके 3 साथी फरार हैं। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया