‘ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए, मुँह दबा दिया’: साउथ की हिरोइन ने चोटों के निशान वाली तस्वीरें शेयर की, कहा- एक्स बॉयफ्रेंड ने पीटा, अब मिल रही धमकी

एक्ट्रेस अनिका ने एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाया मारपीट का आरोप (फोटो साभार: अनिका का इंस्टाग्राम)

दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री अनिका विजय विक्रमण (Anicka Vijayi Vikramman) ने सोमवार (6 मार्च 2023) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूजी हुईं आँखों और चोट के निशान दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही चार पन्नों का नोट लिख एक्स बॉयफ्रेंड अनूप पिल्लई पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है। तस्वीरों में उनकी हालत इतनी खराब है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

एक्ट्रेस ने लिखा है, “मेरे साथ जो हुआ उन घटनाओं को पीछे छोड़ने के बावजूद मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मुझे और मेरे परिवार को लगातार अपमानित किया जा रहा है। आखिरी तस्वीर, मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के मुझ पर अटैक करने से पहले क्लिक की गई थी। मैं अपना हेयर कट दिखाने के लिए बहुत एक्साइटेड थी। वैसे भी यह पहले की बात है। मैं इस सप्ताह से तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दूँगी। मैंने इंस्टा को बहुत मिस किया है।”

उन्होंने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने किए की माफी माँग रहा है। इसके बाद अनिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं अनूप पिल्लई नाम के शख्स से प्यार करती थी। पिछले कुछ सालों से वो मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था। मैंने ऐसा आदमी कभी नहीं देखा। इतना सब करने के बाद भी वो मुझे धमकी दे रहा है। मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि वो मेरे साथ ऐसा करेगा।”

अनिका की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयाँ करते हुए कहा, “ये दूसरी बार है, जब मैंने बेंगलुरु पुलिस में उसके खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले उसने मुझे चेन्नई में मारा था, तब वह मेरे पैरों में गिरकर रोने लगा और मुझसे माफी माँगी थी। उस समय ये मेरी बेवकूफी थी कि मैं उसकी बातों में आ गई और उसे माफ कर दिया। फिर जब उसने मुझे दोबारा मारा, तो मैंने बेंगलुरु पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उसने पुलिस वालों को पैसे दे दिए, जिसके बाद पुलिस ने हमसे आपस में मामला सुलझाने के लिए कहा। पुलिस उसके साथ थी, इसलिए उसे मुझे मारने की और हिम्मत मिल गई।”

अनिका अपनी पोस्ट में लिखती हैं, “इस तरह से उसने मुझे कई बार धोखा दिया। इसलिए मुझे उसे छोड़ना पड़ा, लेकिन वो मुझे नहीं छोड़ना चाहता था। उसने मेरा फोन तोड़ दिया, ताकि मैं शूट पर ना जा सकूँ। इससे पहले भी जब हम रिलेशन में नहीं थे, तो लगातार मेरी व्हाट्सएप चैट पर अपनी नजर बनाए रखता था।”

अनिका की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

‘मुझ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए’

मशहूर अभिनेत्री ने अपनी बात को जारी रखते हुए लिखती हैं, “दो दिन पहले हैदराबाद शिफ्ट होने से पहले उसने मेरा फोन लॉक कर दिया था। फिर मुझ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए। जब मैं उससे फोन माँगने लगी तो उसने मेरा मुँह दबा दिया। मुझे ब्रोंकाइटिस है, मेरी साँस रुक गई। मेरी आवाज नहीं निकल रही थी। मुझे लगा कि वो मेरी जिंदगी की आखिरी रात है। जब मैं खुद को बचाने के लिए दूसरे कमरे में भागती तो वह दूसरी चाबी से लॉक खोल देता और अंदर आ जाता। बाहर भागती और सिक्यॉरिटी से मदद माँगती, लेकिन वो लोग कुछ नहीं कर पाते थे। उस वक्त मैं रातभर बाथरूम में बैठकर रोती रहती थी। मेरे परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि मुझ पर क्या बीत रही थी। मेरे कुछ दोस्तों ने भी मुझे धोखा दिया है।”

अनिका ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस में पिल्लई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन वह अभी फरार है। इस समय वह न्यूयॉर्क में है। एक्ट्रेस के मुताबिक, वह यह सब उन धमकियों के कारण पोस्ट कर रही हैं, जिसका वो सामना कर रही हैं। उन्हें ऐसे लोगों के कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जो उन पर और उनके परिवार पर कीचड़ उछाल रहे हैं। उनको अपमानित कर रहे हैं। वह आखिरकार पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और शूटिंग पर वापस लौट चुकी हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया