हिंदू लड़की हो लेकिन मदरसे में पढ़ो, इस्लामी कपड़े पहनो… वरना उठा लूँगा: UP पुलिस ने 6 को दबोचा, लड़कियों ने डर के मारे छोड़ दिया था स्कूल जाना

उन्नाव में 3 नाबालिग हिंदू बहनों को मदरसे में पढ़ने का दबाव (चित्र साभार- @IndiaDirectNew4)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मुस्लिम युवकों द्वारा परेशान करने पर हिन्दू समाज की 3 नाबालिग बहनों ने पढ़ाई छोड़ दी। आरोप है कि इन तीनों बहनों पर मदरसे में पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी के साथ उन्हें स्कूल की यूनिफॉर्म पहनने पर भी टोका जाता था। पीड़िताओं ने आरोपितों पर छेड़छाड़ करने और गंदे मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने FIR दर्ज करके 6 आरोपितों को जेल भेज दिया है।

यह मामला उन्नाव जिले के थानाक्षेत्र मौरांवां के गाँव लच्छी खेड़ा का है। यहाँ पीड़िता के पिता ने पुलिस ने तहरीर देकर खुद को 3 बेटियों का पिता बताया है, जो राजवाड़ा स्कूल में पढ़ती हैं। पीड़ित पिता के मुताबिक वो गाँव में लगभग 4 साल से रहता है और तब से मुस्लिम समुदाय के जीशान, गुड्डू, अतीक, राजा और 4-6 अन्य लड़के उनकी बेटियों को परेशान करते हैं। शिकायत में बताया गया है कि उनकी नाबालिग लड़की से 15 सितम्बर को ट्यूशन से आते समय न सिर्फ अश्लील हूटिंग की गई बल्कि शिकायत करने पर आरोपित मारपीट पर भी आमादा हो गए।

पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटियों के मोबाइल में आरोपितों द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज मौजूद हैं। उनका ये भी कहना है कि आरोपित पक्ष उन्हें झूठे केस में भी फँसाने की धमकी देता रहता है। अपनी शिकायत में पीड़ित पिता ने पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

पुलिस ने IPC की धारा 354 (ग), 506 व IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस FIR में नामजद आरोपितों जीशान, राजा और अतीक के अलावा 4 अन्य अज्ञात दर्ज हैं। ऑपइंडिया के पास इस मामले की FIR कॉपी मौजूद है। इन मामले में अब तक पुलिस 6 को गिरफ्तार कर चुकी है।

एक वायरल वीडियो में लड़की आरोप लगा रही है कि उसे अलग-अलग नम्बरों से मैसेज और धमकियाँ आती हैं। लड़की ने कहा कि आरोपित उससे कहते हैं कि जैसे वो कहें, वैसे रहो क्योंकि उसे अपनी मर्जी से नहीं रहने दिया जाएगा। पीड़िता ने ये भी कहा कि उसे जिले के SP और DM से भी मिलने नहीं दिया गया।

पीड़ित लड़कियों के अनुसार आरोपित युवक हर दिन उनका रास्ता रोक कर – मुस्लिमों वाले कपड़े पहनो, मदरसे में पढ़ने जाओ नहीं तो तुम लोगों को घर से उठा लेंगे – जैसी धमकियाँ देते थे। पीड़ित तीनों बहनें 11वीं कक्षा, कक्षा 8 और कक्षा 6 में पढ़ती हैं।

हैदराबाद से ‘दबाव’ वाला फोन

ऑपइंडिया ने पीड़ित पिता से बात की। उन्होंने बताया कि उनका गाँव मुस्लिम बहुल हैं, जहाँ लगभग 60% मुस्लिम और 40% हिन्दू हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि FIR के बाद पुलिस ने कई गिरफ्तारियाँ की हैं। इस कारण से उनके ऊपर काफी दबाव आ रहा है। पीड़िता के पिता ने कैफ नाम के एक आरोपित के पक्ष में हैदराबाद से भी फोन आने की जानकारी दी और कहा कि पुलिस ने उनके घर के आगे सुरक्षाकर्मी लगा रखे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया