डॉक्टर फारुकी ने लिंग काट मुजाहिद को बना दिया लड़की, कई महीनों से ‘गलत काम’ का आरोप ओमप्रकाश पर: एक्शन में UP पुलिस

जबरन सेक्स चेंज का मुजाहिद ने लगाया आरोप, मेडिकल कॉलेज ने बताया क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक शख्स सोया तो वो लड़की था लेकिन नींद खुली तक तक वो लड़की बन चुका था। उस व्यक्ति का आरोप है कि उसे बहला-फुसला कर जबरन उसका गुप्तांग कटवा दिया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर के उसका लिंग-परिवर्तन कर दिया है। पीड़ित का नाम मुजाहिद है, जिसके समर्थन में ‘भारतीय किसान यूनियन’ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार (19 जून, 2024) को धरना प्रदर्शन किया और कार्रवाई की माँग की।

वहीं आरोपित का नाम ओमप्रकाश है। मुजाहिद का कहना है कि कई महीनों से वो उसके साथ गलत काम कर रहा था। प्रदर्शनकारियों की माँग है कि लिंग-परिवर्तन की सर्जरी करने वाले डॉक्टर और ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं मुजाहिद का एक नया वीडियो भी इस प्रकरण में सामने आया है, जिसमें वो लिंग-परिवर्तन कराने के लिए खुद को ही जिम्मेदार बता रहा है। मामला बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का है। मुजाहिद का कहना है कि ओमप्रकाश ने उसे बहला-फुसला कर अस्पताल में भर्ती करवाया, फिर डॉक्टरों से मिलीभगत कर उसका सेक्स चेंज करवा दिया।

मुजाहिद के इन आरोपों के बाद मेडिकल कॉलेज ने भी वीडियो जारी कर के सफाई दिया। इस वीडियो में मुजाहिद कहता दिख रहा है कि वो अपने जेंडर चेंज करवाना चाहता है और इसके लिए जो भी कॉम्प्लीकेशंस हैं उनके बारे में उसे बता दिया गया है। इसमें वो ये भी कह रहा है कि उसे पता है कि इस ऑपरेशन के बाद वो पहले जैसा नहीं रह जाएगा। वो बता रहा कि न वो मानसिक रूप से बीमार है न उसे कोई तनाव है। उसने ये भी कहा कि वो बिना किसी दबाव के ये ऑपरेशन करवा रहा है।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का नाम रज़ा फारुकी है। वीडियो में मुजाहिद ये भी कहता दिख रहा है कि वो बिना किसी दबाव के अपना ऑपरेशन करा रहा है, इस दौरान कोई भी घटना होती है तो अस्पताल, डॉक्टर, नर्स, या कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा। वह कह रहा है कि इसके लिए वो खुद जिम्मेदार होगा। मेडिकल कॉलेज की CMS कीर्ति गोस्वामी ने कहा कि एक-दो महीने से मुजाहिद प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर को दिखाने आ रहा था। उसने सभी तरह की जाँच कराई, फिर खुद की ही जिम्मेदारी से लिंग-परिवर्तन कराया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया