‘रुक तेरे को दिखाता हूँ’: आधी रात उबर ड्राइवर मोहम्मद मुराद के चंगुल में फँसी हिरोइन, बाइकर्स और रिक्शे वाले ने बचाया

अभिनेत्री मनवा नाइक को धमकी देने वाला कैब ड्राइवर मोहम्मद मुराद गिरफ्तार (फोटो साभार: मनवा नाइक का एफबी)

मनवा नाइक (Manava Naik) मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और डायरेक्टर हैं। वे कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके साथ आधी रात मुंबई की सड़कों पर उबर ड्राइबर मोहम्मद मुराद ने जो कुछ किया, उससे वह खौफजदा हैं। उन्होंने अपनी आपबीती फेसबुक पर साझा की है। पुलिस ने आरोपित मुराद को गिरफ्तार कर लिया है।

मनवा नाइक (39) ने रविवार (16 अक्टूबर 2022) को फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया। बताया कि किस तरह कैब ड्राइवर ने उन्हें धमकी दी। पुलिस ने मामले की जाँच की तो कैब ड्राइवर की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद मुराद के रूप में हुई।

अभिनेत्री ने बताया, “यह घटना तब हुई, जब मैंने बीकेसी से अपने घर (चेंबूर) जाने के लिए रात 8.15 बजे (शनिवार को) कैब (उबर पर) बुक की। ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात कर रहा था। इस पर मैंने आपत्ति जताई। इस बीच, बीकेसी पर सिग्नल क्रॉस करने के बाद एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे पकड़ लिया। मुझे देर हो रही थी इसलिए मैंने पुलिस से कहा कि कैब को जाने दें। लेकिन, इससे पहले ही ड्राइवर और कैब की फोटो पुलिस ने क्लिक कर ली थी। इस पर कैब ड्राइवर गुस्सा हो गया और मुझ पर चिल्लाने लगा। उसने मुझसे गुस्से में कहा कि ‘तू भरेगी क्या 500 रुपए’? इस पर मैंने कहा कि तुम ही तो फोन पर बात कर रहे थे। इसके बाद उसने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।”

फोटो साभार: मनवा नाईक का फेसबुक

मनवा नाइक ने इस घटना के बारे में सिलसिलेवार तरीके से अपनी पोस्ट बताया, “जब मैंने मुराद को कैब लेकर पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा, तो उसने कैब को अंधेरी में एक सुनसान जगह पर रोक दिया। फिर स्पीड में चूनाभट्टी रोड और प्रियदर्शिनी पार्क के बीच एक नए रास्ते की ओर चल दिया। उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि रुक तुझे दिखाता हूँ। तभी मैंने उबर सेफ्टी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। जब मैंने हेल्पलाइन पर कॉल किया, ड्राइवर ने फिर कैब की स्पीड बढ़ा दी और वह किसी को फोन करने लगा। मैं चिल्लाने लगी। तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों और एक ऑटोरिक्शा चालक ने कैब को रुकवाया और मुझे बचाया।”

बता दें कि नाइक की एफबी पोस्ट के तुरंत बाद मुंबई संयुक्त सीपी (एल एंड ओ) विश्वास नांगरे पाटिल ने उन्हें आरोपित को पकड़ने का भरोसा दिलाया। इसके बाद बीकेसी पुलिस ने कैब मालिक का पता लगाने के बाद मुराद को गिरफ्तार कर लिया। उबर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को निंदनीय बताया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया