अतीक अहमद के माशूक से लेकर मुख्तार अंसारी के बेटे तक… UP में मिट्टी में मिल रहे माफियाओं के घर, 3 दिन से बुलडोजर कार्रवाई जारी

मऊ में अब्बास अंसारी और प्रयागराज में अतीक के करीबी माशूक का घर ध्वस्त (फोटो साभार- आजतक/ दैनिक भास्कर)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार एक्शन में है। माफियाओं और उनके करीबियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। एक तरफ प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सहयोगियों के खिलाफ हो रही है दूसरी तरफ मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया।

मऊ में विधायक अब्बास अंसारी और छोटे भाई उमर अंसारी के 2 मंजिला मकान पर 2 दिनों से बुलडोजर चलाया जा रहा है। शनिवार (04 मार्च, 2023) को 2 मंजिला मकान ध्वस्त कर दिया गया। इसके लिए बुलडोजर के अलावा पोकलैंड की भी मदद ली गई। शुक्रवार (03 मार्च, 2023) को पोकलैंड खराब होने की वजह से बिल्डिंग मिट्टी में नहीं मिल पाई थी।

अब्बास और छोटे भाई उमर ने जहाँगीराबाद स्थित घर को गिराने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी थी। आरोप है कि करोड़ों का यह मकान बिना नक्शा पास किए ही बनवाया गया था। मकान गिराने के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किए थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी। बता दें मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है।

उधर प्रयागराज में माफिया अतीक के सहयोगी माशूक उद्दीन का आलीशान मकान भी बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि मकान 3 करोड़ रुपए खर्च कर बनवाया गया था। जानकारी के अनुसार माशूक के घर को बनाने के लिए विकास प्राधिकरण की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई थी। दरअसल, मकान बनाने के नक्शे के लिए आवेदन तो दिया गया था लेकिन नजदीक में ही एयरफोर्स का ट्रांसमिशन और रडार स्टेशन होने के कारण इसे मंजूर नहीं किया गया था।

माशूक और उसके परिजनों पर कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। बताया यह भी जा रहा था कि माफिया अतीक के गैंग को माशूक ही फंड करता था। माशूक के परिवार की तरफ से सफाई दी गई कि उसका माफिया अतीक से कोई लेना देना नहीं है। दिन दहाड़े उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में पिछले 3 दिनों से लगातार बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया