टेम्पो चालक आदिफ ने नाबालिग दलित खिलाड़ी को प्रेमजाल में फाँसा: अपहरण का नाटक कर दूसरे को फँसाने की कोशिश, लड़की ने भी दिया साथ, मेरठ में अरेस्ट

नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी आदिफ (फोटो साभार: दैनिक जनवाणी)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 17 साल की एक दलित नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी को प्रेम जाल में फँसाकर भगाने के आरोप में टेम्पो चालक आदिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अपहरण का साजिश रचकर दूसरे लोगों को फँसाने की कोशिश की गई थी। इस पूरे कांड में लड़की की भी संलिप्तता सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्रा की एक सहेली भी संदेह के दायरे में है।

एसपी सिटी विनीत भटनागर के अुसार, रशीद नगर के जोगीवाली गली का रहने वाला आदिफ को गिरफ्तार करने के साथ उसका टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है। इसमें बैठकर दोनों फरार हुए थे। दोनों मेरठ से फरार होने के चक्कर में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दोनों को पकड़ लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 साल की किशोरी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने जाया करती थी। बुधवार (12 जनवरी 2022) की शाम लड़की जब स्टेडियम से निकली तो उसने अपनी बहन को फोन किया। इस दौरान उसके रोने और बदमाशों के जूझने की आवाज सुनाई दी। बहन ने महिला खिलाड़ी की आवाज सुना तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई और उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों दी।

परतापुर के कुंडा गाँव निवासी लड़की के माता-पिता थाने जाकर अपहरण की शिकायत दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी और जिस मोबाइल से कॉल किया गया था, उसे सर्विलांस पर लगा दिया। इस दौरान पुलिस को पता चला लड़की आदिफ के एक लड़के के साथ पिछले दो साल से संपर्क में है। पुलिस ने आदिफ के मोबाइल लोकेश के आधार पर उसे जेल चुंगी किला रोड से देर रात पकड़ लिया।

पूछताछ में आदिफ ने बताया कि उसका पिछले दो साल से युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह टेम्पो चलाने का काम करता है और युवती उसी के टेम्पो से स्टेडियम प्रैक्टिस के जाती थी। इसी दौरान उसने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फाँस लिया। आरोपी आदिफ पर पॉस्को और एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ लगाई गईं हैं।

पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और वह इन युवकों से बदला लेना चाहती थी। उसने बताया कि वह आदिफ के साथ रहना था, इसलिए अपहरण का नाटक किया। इससे घरवालों और पुलिस का शक छेड़छाड़ करने वालों पर जाता और वह अपने प्रेमी के साथ रहती।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया