मुस्लिम प्रेमिका के अब्बू ने काटा था दीपक त्यागी का सिर, 7 दिन बाद गन्ने के खेत में गड़ा मिला: मेरठ पुलिस ने फैमीद और आरिफ को गिरफ्तार किया

पुलिस की गिरफ्त में दीपक त्यागी हत्यारोपित फैमीद और आरिफ (फोटो साभार: Times Now)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए दीपक त्यागी हत्याकांड की गुत्थी सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को पुलिस ने सुलझा ली। पड़ताल में पुलिस ने पाया कि दीपक की हत्या उसकी मुस्लिम प्रेमिका के अब्बू ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।

27 सितंबर को दीपक की सिर कटी लाश मेरठ के परीक्षितगढ़ इलाके में सीमेंट की बोर से मिली थी। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ था। पुलिस हत्यारों की तलाशी में जाँच आगे बढ़ा ही रही थी कि उन्हें पता चला कि घटना को अंजाम दीपक की प्रेमिका के अब्बू फैमीद ने ही दिया।

फैमीद ने अपने साथी आरिफ के साथ मिल दीपक को मारने की साजिश रची और कुछ दिन पहले मौका देख उसपर तलवार से वार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैमीद और आरिफ ने दीपक का सिर कलम किया। उसके बाद उसे खेत में ले जाकर गाड़ दिया।

पुलिस ने पड़ताल में पाया कि फैमीद की बेटी शादीशुदा है जिसके दीपक त्यागी से संबंध थे। फैमीद ने उसे दीपक संग आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इसी के बाद वह भड़का। उसने दीपक का सिर जहाँ गन्ने के खेत में गाड़ा। वहीं शेष शव को सीमेंट के बोरे में भरकर फेंक दिया ।

पुलिस ने सिर ढूँढने में 7 दिन काफी मशक्कत की। कुएँ से लेकर गाँव का कोना-कोना छाना। लेकिन हकीकत तब खुली जब आरोपित पकड़े गए।

पूरी घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ का कहना है कि दीपक की हत्या तलवार से की गई थी। जहाँ उसका शव मिला था उससे करीब लगभग पाँच किलोमीटर दूर एक जगह पर उसका सिर मिला है। आरोपितों ने इस इरादे से अपराध को अंजाम दिया था कि जाँच अधिकारी बॉडी की पहचान नहीं कर पाएँगे।

उन्होंने यह भी कहा, “हत्या के समय दीपक त्यागी नशे में था। उस रात वह गाँव के एक ट्यूबवेल के पास आराम कर रहा था, तभी आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

बता दें, दीपक त्यागी का शव मिलने के बाद से पुलिस लगातार उसके सिर का ढूँढ़ रही थी। जहाँ से उसका शव मिला था उस खेत में व नाले में जेसीबी लगाकर खुदाई की गई थी। लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा था। इस दौरान, तमाम हिन्दू संगठनों से लेकर त्यागी समाज के लोग रोड जामकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया