निकाह के 8 साल बाद सलमान को नजमा लगने लगी ‘मोटी’ : पीटकर बोला- ‘अब तुम्हारे साथ नहीं रहना…तलाक-तलाक-तलाक’

महिला के मोटे होने पर पति ने दिया तीन तलाक (फोटो साभार: पत्रिका)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहाँ पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया है क्योंकि उसका वजन बढ़ गया था और वह उसे मोटी लगने लगी थी। महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और मोटी होने के कारण तलाक देने आरोप लगाते हुए स्थानीय लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत जाकिर कॉलोनी का है। यहाँ रहने वाली नजमा बेगम का निकाह करीब आठ साल पहले फतेहपुर निवासी मोहम्मद सलमान के साथ हुआ था। नजमा और सलामन का 7 साल का एक बेटा भी है।

नजमा बेगम ने आरोप लगाया है कि उसके शौहर सलमान ने पहले उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद अब उसके साथ मारपीट कर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया है। साथ ही तलाक का नोटिस देने की बात भी कही जा रही है।

पीड़िता नजमा ने अपने शौहर मोहम्मद सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दिया क्योंकि निकाह के बाद उसका वजन बढ़ गया है और वह मोटी हो गई है। नजमा ने कहा है कि उसका शौहर कहता है, “तुम मोटी हो गई हो, इसलिए अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता।” हालाँकि, नजमा बेगम अपने शौहर के साथ ही रहना चाहती है।

बताया जा रहा है कि नजमा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित सलमान के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 3/4 और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पहले की मारपीट फिर दिया तीन तलाक

इस मामले में पुलिस का कहना है, महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 28 अगस्त को सलमान 5 लोगों के साथ उसके अम्मी-अब्बू के घर गया और वहाँ उसकी पिटाई की। इसके बाद तीन तलाक देकर चला गया। कोतवाली मेरठ अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा है कि शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है, आरोपित जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

दहेज में भैंस न लाने पर दिया तीन तलाक

बता दें, पिछले महीने भी उत्तर प्रदेश के बदांयू से ऐसा ही मामला सामने आया था। बदायूं में निकाह के 4 साल बाद एक महिला को दहेज में भैंस न लाने के कारण शौहर द्वारा तीन तलाक दे दिया गया था। इस मामले में पीड़िता ने शौहर और उसके घरवालों पर मारपीट कर घर से बाहर करने और तीन तलाक का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत के बाद, पुलिस ने शौहर सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया