श्याम बनकर समीर रजा ने हिंदू लड़की को फँसाया, फोटो वायरल करने की धमकी दे करने लगा ब्लैकमेल: धर्मांतरण के बाद निकाह का दबाव, पैसे भी ठगे

छात्रा से ब्लैकमेलिंग का आरोपित समीर रजा (फोटो साभार: वीडियो स्क्रीनशॉट)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Muradabad, Uttar Pradesh) जिले के कटघर थाना क्षेत्र से लव जिहाद का फिर मामला सामने आया है। समीर रजा नाम के एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर श्याम नाम से फेक आईडी बनाई। इसके बाद इलाके की एक हिन्दू लड़की को फँसाकर धर्मांतरण का प्रयास किया।

समीर रजा सोशल मीडिया पर हिंदू लड़की से दोस्ती करने के बाद उससे चैटिंग करने लगा। इस बीच उसने लड़की से कुछ तस्वीरें माँगी। इन्हीं तस्वीरों और चैटिंग का स्क्रीन शॉट घरवालों को दिखाने की धमकी देकर वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपित छात्रा पर ना सिर्फ धर्म परिवर्तन कर निकाह करने दबाव बना रहा था, बल्कि पीड़िता से 2000 रुपए भी ऐंठ लिए।

सच्चाई कैसे आई सामने ?

पीड़िता 12वीं की छात्रा है। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले बेटी के मोबाइल पर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट पर श्याम नाम से एक मैसेज आया। उसने चैटिंग कर छात्रा को प्रेम के झूठे जाल में फँसा लिया। चैटिंग के दौरान आरोपित ने अपना नाम लक्की बताया।

आरोपित ने छात्रा से उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। फिर वाट्सएप कॉल करके बात करने लगा। बातचीत के दौरान पीड़िता को आरोपित पर शक हुआ। 16 नवंबर 2022 को आरोपित ने युवती को एक कैफे में मिलने के लिए बुलाया। वहाँ बातचीत के दौरान पीड़िता को पता चला कि उसके साथ बात करने वाला शख्स समीर रजा एक मुस्लिम है।

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

सच्चाई सामने आने के बाद आरोपित ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि छात्रा के इनकार करने पर आरोपित ने उसे चैट के स्क्रीनशॉट और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया। उसने लड़की को धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो चैट का स्क्रीनशॉट और फोटो उसके घरवालों को दिखा देगा। ऐसा न करने के बदले उसने छात्रा से दो हजार रुपये भी ऐंठ लिए।

लड़की ने दिखाई समझदारी

समीर रजा लड़की से और पैसे माँगने लगा। बात हाथ से निकलता देख लड़की ने समझदारी दिखाई। उसने सारी बात अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद परिजनों ने पैसे देने के बहाने आरोपित को बुलाया और धर दबोचा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कटघर थाना के प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि बिलारी तहसील के एक गाँव का निवासी आरोपित समीर रजा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। आरोपित समीर रजा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया