मदरसे की नाबालिग छात्रा को लेकर भाग गया मौलाना, बच्चों संग थाने पहुँची बीवी: कहा- दोनों ने कर ली है निकाह, मुझे शौहर वापस दिलाओ

मदरसे की छात्रा के साथ भागा मौलाना, बच्चों संग थाने में बीवी (फोटो साभार: leonardo.ai)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक मदरसे के मौलाना पर अपनी ही नाबालिग छात्रा को लेकर फरार होने का आरोप लगा है। छात्रा की उम्र 15 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मौलाना जुनैद आलम ने उससे निकाह कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मौलाना जुनैद शादीशुदा और दो बच्चों का अब्बा है। पूरे प्रकरण का खुलासा उसकी बीवी की पुलिस को दी शिकायत से हुआ है। उसने अपने शौहर को वापस लाने की गुहार लगाई है। नाबालिग छात्रा की माँ ने भी 17 सितंबर 2023 को अपनी बेटी के अपहरण की FIR दर्ज करवाई थी।

यह मामला प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पहली शिकायत 17 सितंबर को छात्रा की माँ ने दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि 16 सितंबर को रात 10 बजे वो खाना खाने के बाद अपनी सभी बेटियों के साथ सोने चली गईं थीं। रात 1 बजे जब उनकी नींद खुली तब उनकी 15 वर्षीया बड़ी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध यह केस IPC की धारा 363 में दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच 21 सितंबर 2023 को आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ही वाजिदपुर के मदरसे में पढ़ाने वाले इस मौलाना की बीवी अपने बच्चों के साथ थाने पहुँच गई। महिला ने अपना नाम नुरुल निशा बताया। तहरीर देकर बताया कि उसके शौहर ने अपनी ही छात्रा से निकाह कर लिया है।

नुरुल निशा के अनुसार जुनैद से उसके चार बच्चे हुए थे। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। अब निशा के पास अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए पैसे नहीं हैं। जुनैद काफी समय से अपनी बीवी-बच्चे से मिलने नहीं आया है। निशा का कहना है कि जुनैद के अपनी ही छात्रा से निकाह करने के बाद वह बेसहारा हो गई है।

प्रतापगढ़ के एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्रा ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया कि फरार मौलाना की तलाश में पुलिस टीमें बिहार व कुछ अन्य हिस्सों में दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जुनैद को गिरफ्तार किया जाएगा। मौलाना जुनैद मूल रूप से झारखंड के गढ़वा का रहने वाला है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया