‘बताओ न अब किसे टपकाया?’: जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे को सताया ‘एनकाउंटर’ का डर, पुलिस से रोज पूछता है सवाल

अतीक के बेटे अली अहमद को एनकाउंटर का डर (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस के एक्शन से माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद खौफ में है। प्रयागराज के नैनी जेल में बंद अली अहमद जेल में तैनात जवानों से पूछता रहता है कि अब किसका एनकाउंटर किया गया है। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपितों की धड़-पकड़ के दौरान हुए मुठभेड़ में पुलिस ने अब तक 2 आरोपितों को एनकाउंटर में मार गिराया है। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम राज्य और राज्य के बाहर भी अभियान चला रही है।

विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस पूरे एक्शन में है। एक तरफ अपराधियों और उनके करीबीयों के अवैध निर्माण पर एक्शन चल रहा है तो दूसरी तरफ हत्याकांड के आरोपितों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के 2 आरोपितों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एक्शन से कभी खौफ का पर्याय रहे अतीक अहमद का बेटा अली अहमद खौफ के साये में जी रहा है।

अतीक का बेटा अली अहमद इस वक्त नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अली अहमद जेल में सुरक्षा में तैनात जवानों से एनकाउंटर को लेकर सवाल करता रहता है। दिन में कई बार वह सुरक्षाकर्मियों से पूछता है कि अब किसे टपकाया गया है। जानकारी है कि उस्मान के एनकाउंटर के बाद से बेचैन अली अहमद को अपने एनकाउंटर का भी डर सता रहा है। अली अहमद सुरक्षाकर्मियों से यह भी पूछता रहता है कि उसे दूसरे जेल में शिफ्ट तो नहीं किया जा रहा।

अली अहमद को जेल बदलने के नाम पर रास्ते में एनकाउंटर का डर सता रहा है। अली अहमद नैनी जेल में रंगदारी के एक मामले में बंद है। उसने 30 जुलाई, 2022 को प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर किया था। उस पर प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगने का आरोप है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया