सोनू बनकर सद्दाम ने युवती को फँसाया, शादी का झाँसा देकर 8 सालों तक किया रेप: गाँव पहुँची तो आरोपी के भाई ने भी किया दुष्कर्म

पूर्णिया में लव जिहाद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लव जिहाद का एक मामला रायबरेली से सामने आया है, जिसमें आरोपित युवक ने नाम बदल कर पीड़िता से फोन पर बात करने लगा और उसे अपने प्रेमजाल में फँसा लिया। इसके बाद आरोपित युवक ने शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 

दैनिक भास्कर के मुताबिक, जब पीड़िता का आरोपित से बात होना बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया तो वह आरोपित के गाँव पहुँची। वहाँ पहुँचने पर उसे सच्चाई पता चली। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। थक-हार कर पीड़िता एसपी की चौखट पर पहुँची और न्याय की गुहार लगाई। उसने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी।

दिल्ली की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर के रहने वाले सद्दाम उससे सोनू बनकर फोन पर बात करता था। बात करते-करते वह पीड़िता को प्रेमजाल में फँसा लिया। इसके बाद आरोपित युवक दिल्ली जाकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करने के साथ-साथ उससे रुपये भी ऐंठता था। सद्दाम पिछले 8 साल से शादी का झाँसा देकर उसका रेप कर रहा था।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव डाला तो सद्दाम ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। कई दिनों तक आरोपित से पीड़िता की बात नही हुई तो वह दिल्ली से रायबरेली आ गई। आरोपित के गाँव पहुँचकर पीड़िता सोनू को खोजने लगी। इस दौरान उसे पता चला कि वहाँ सोनू नाम का कोई युवक है ही नहीं। जब पीड़िता ने फोटो दिखाई तब उसे पता चला कि जिसे वह सोनू के नाम से जान रही थी, वह असल में सद्दाम है।

सच्चाई जानकर पीड़िता को धक्का लगा। इसके बावजूद वह सद्दाम के घर पहुँची, लेकिन उसके भाई ने पीड़िता को कमरे में बंद कर लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके भाई ने भी उसके साथ रेप किया और धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि वह जब इसकी शिकायत लालगंज थाने करने गई तो उसे वहाँ मदद नहीं, बल्कि दुत्कार मिली। जिससे तंग आकर वह एसपी की चौखट पहुँची, लेकिन एसपी से भी उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। पीड़िता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया