‘औकात में रहो, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे’ : देहरादून में मस्जिद से निकली भीड़ ने शोभित शर्मा को कार से खींचकर पीटा; FIR दर्ज पर गिरफ्तारी नहीं

देहरादून में मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकली भीड़ ने शोभित को पीटा (चित्र साभार- देहरादून पुलिस)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 2 पक्षों के बीच विवाद की खबर है। बताया जा रहा है ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब शोभित शर्मा नाम का व्यक्ति अपनी कार बैक कर रहा था और उसी समय कुछ लोग पास के मस्जिद से निकल रहे थे। खबरों के मुताबिक कार बैक करने के दौरान, सड़क पर जलभराव था जिसके कुछ छीटें मुस्लिम युवकों पर पड़ गए और उन्होंने गुस्से में शोभित को पकड़ कर पीट दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने अयूब, खालिद, मॉरीन, इसरार सहित कुल 7 लोगों पर FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

घटना शनिवार (7 जुलाई 2023) की है। प्रशासन द्वारा इलाके की निगरानी ड्रोन से करवाई जा रही है। ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़ित ने पिछले साल भी आरोपितों द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला देहरादून के थानाक्षेत्र विकासनगर का है। यहाँ भीमावाला इलाके में रह रहे शोभित शर्मा ने पुलिस में अपने साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी मिलने की FIR दर्ज करवाई है। शोभित का कहना है कि 7 जुलाई को वो अपने बच्चो को स्कूल से लेकर घर आ रहे थे। बरसात होने की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था। वो एक जगह अपनी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरान कार के पहिए से उठे कुछ बरसाती पानी के छींटे पास बनी एक मस्जिद की तरफ उठे।

शिकायत में आगे बताया गया है कि घटना के समय कुछ मुस्लिम मस्जिद से जुमे की नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे। इनमे से भीमावाला के ही रहने वाला यासीन के बेटे अवल्ली ने सबसे पहले शोभित शर्मा की कार का दरवाजा खोला और उनकी छाती पर घूँसा मारा। इसके बाद मौरीन, बबलू, खालिद, इसरार, सेठ, अय्यूब आदि लोगों ने एकजुट हो कर शोभित की पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले तो जान से मार डालने का प्रयास किया गया और और बाद में धमकी दी गई कि अगर वो औकात में नहीं रहेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

शोभित ने भीमावाला मोहल्ले के 40 अन्य लोगों पर भी खुद पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शोभित की तहरीर पर अवल्ली, मॉरीन, बबलू, सेठ, खालिद, इसरार और अय्यूब पर IPC की धारा 147, 323 और 506 के तहत FIR दर्ज कर लिया है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। केस की जाँच कर रहे विवेचक सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर नौटियाल ने ऑपइंडिया को बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दर्ज धाराओं में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है।

देहरादून पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जल्द कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है।

दूसरी बार हुआ हमला

ऑपइंडिया ने पीड़ित शोभित से बात की। शोभित ने हमें बताया कि उनका घर मस्जिद के ठीक सामने है। पिछले साल 2022 की नवरात्रि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनको उनके घर पर ही कर पीटने का तब प्रयास हुआ था जब वो माता की शोभायात्रा साथियों के साथ DJ बजाते हुए लाए थे। बकौल शोभित तब भी यही आरोपित थे जिन्होंने उस दौरान भी भविष्य में देख लेने की धमकी दी थी।

राहुल पाण्डेय: धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।