मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया ‘जुबैर’, खुद को बता रहा था ‘रोहित’: पोल खुली तो लगाए मजहबी नारे, बम से उड़ाने की धमकी

बरेली के मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया जुबैर (फोटो साभार: न्यूज 18)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम युवक को मंदिर में चोरी करते हुए पकड़ा गया। उसकी पहचान जुबैर के तौर पर हुई है। लेकिन पकड़े जाने के बाद वह खुद को रोहित बता रहा था। पोल खुलने पर उसने मंदिर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही मजहबी नारे लगाए। पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। जुबैर ने हाथ में काले रंग का धागा भी बाँध रखा था। घटना मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है। यहाँ मौजूद बड़ा हनुमान मंदिर हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। घटना के दिन मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा को दान पात्र के पास एक अजनबी व्यक्ति दिखा। उन्होंने पास जा कर देखा तो उन्हें दानपात्र का रूप थोड़ा विकृत लगा। उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं की मदद से उस संदिग्ध को पकड़ा तो उसकी जेब में से 1692 रुपए बरामद हुए। पुजारी का आरोप है कि ये पैसे मंदिर के दानपात्र से चुराए गए थे।

पैसे बरामद होने के बाद आरोपित को पकड़ कर लोगों ने पूछताछ की तो उसने खुद को बरेली के ही किला थाना क्षेत्र के कटघर गाँव का रहने वाला रोहित बताया। आरोपित ने अपने पास ID प्रूफ होने से भी मना कर दिया। उसकी बढ़ी दाढ़ी से लोगों को शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध का मोबाइल नंबर पूछा। ट्रू कॉलर पर संदिग्ध का नाम जुबैर आया। आरोप है कि अपनी पोल खुल जाने के बाद आरोपित ने हिन्दू देवी-देवताओं को अपशब्द कहते हुए मजहबी नारे लगाए और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।

इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जुबैर को हिरासत में लिया। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर जुबैर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपे हैं, जिसमें उनका दावा है कि जुबैर दानपात्र से चोरी करता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक जुबैर सिरौली थानाक्षेत्र के काजीटोला का निवासी है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पर IPC की धारा 380, 506, 511 और 295- A के तहत कार्रवाई कर आगे की जाँच की जा रही है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जुबैर अपना असली नाम छिपाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही खुद को बेरोजगार बताते हुए दिल्ली जाने के लिए रुपए चुराने की बात कह रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया