Friday, November 22, 2024

‘सिर्फ हिंसा नहीं, हत्या करने की भी पहले से सोच रखी थी’ : बहराइच हिंसा मामले का मुख्य साजिशकर्ता शकील अहमद गिरफ्तार, 5 और पकड़े गए

बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने 10 नवंबर को मुख्य साजिशकर्ता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य साजिशकर्ता की पहचान शकील अहमद के तौर पर हुई है। अन्य की पहचान हसीब, तौसीब, नूरानी, इरफान और फरहान रजा के तौर पर हुई है।

इनके अलावा पुलिस ने इस हिंसा मामले में महाराजगंज निवासी सैफ अली, जावेद व शोएब के शामिल होने की बात पता लगाई है। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए 10-10 हजार इनाम घोषित किया है। इनके साथ 19 अन्य लोगों से भी पकड़कर पूछताछ हो रही है।

बता दें कि शकील को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उसने न केवल 13 अक्तूबर को दंगा करने की सोची हुई थी बल्कि उसने ये भी सोचा हुआ था कि अगर किसी को मारने की जरूरत पड़ी तो वो बिलकुल पीछे नहीं हटेगा। आखिर में हुआ भी यही। इसी हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को मारा गया।